जयपुर

Jaipur : जवाहर नगर में 8 दुकानें सील

कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना नहीं करने वालों पर नगर निगम प्रशासन (Jaipur Municipal administration) ने सोमवार को भी कार्रवाई जारी रखी। हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने आदर्श नगर जोन में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आठ दुकानें सील (Eight shops sealed) कर दी। जवाहर नगर शॉपिंग सेंटर मामा की होटल के आसपास 8 दुकानों को सील किया गया।

जयपुरApr 12, 2021 / 10:31 pm

Girraj Sharma

Jaipur : जवाहर नगर में 8 दुकानें सील

जवाहर नगर में 8 दुकानें सील
— कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर कार्रवाई
— हेरिटेज नगर निगम की कार्रवाई
— आदर्श नगर जोन उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
जयपुर। कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना नहीं करने वालों पर नगर निगम प्रशासन (Jaipur Municipal administration) ने सोमवार को भी कार्रवाई जारी रखी। हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने आदर्श नगर जोन में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आठ दुकानें सील (Eight shops sealed) कर दी।
आदर्श नगर जोन उपायुक्त रामकिशोर मीणा ने बताया कि जवाहर नगर शॉपिंग सेंटर मामा की होटल के आसपास 8 दुकानों को सील किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान दुकानदार बिना मास्क के मिले और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाए गए। इस पर सुदीप मेडिकल स्टोर, मंगल ट्रेडिंग कंपनी पुलिया नंबर 1 के पास, मंगल प्रोविजन स्टोर, विक्टोरिया आईस एंड जूस सेंटर जवाहर नगर, अरोड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स जवाहर नगर, कृष्णा फ्लोर मिल, मेहर कलेक्शन शॉपिंग सेंटर तथा रोस्टेड नमकीन शॉपिंग सेंटर को सील किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.