सवाई माधोपुर

-नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन हुआ हाईटेक

-नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन हुआ हाईटेक-25 साल पुराने सिग्नल सिस्टम को बदला-आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इटंरलॉकिंग सिस्टम किया स्थापित-एक क्लिक से होगा ट्रेनों का संचालन

सवाई माधोपुरJul 27, 2021 / 09:29 pm

rakesh verma

-नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन हुआ हाईटेक

-नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन हुआ हाईटेक
-25 साल पुराने सिग्नल सिस्टम को बदला
-आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इटंरलॉकिंग सिस्टम किया स्थापित
-एक क्लिक से होगा ट्रेनों का संचालन
तलावड़ा. दिल्ली-मुबंई रेलमार्ग पर स्थित नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन ट्रेनों के संचालन के मामले में हाईटेक हो गया है। कोटा मंडल के अन्तर्गत आने वाले इस रेलवे स्टेशन पर कुछ दिनों पहले रेलवे ने अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम स्थापित किया है। इससे पहले यहां पुश बटन वाले पैनलों से ट्रेनों का संचालन किया जाता था। रेलवे ने यहां लगभग 25 साल पुराने सिस्टम को बदलकर अत्याधुनिक सिंग्नलिंग सिस्टम लगाया है। रेलवे के जानकार सूत्रों के अनुसार इस सिस्टम के लगने से स्थाई गति प्रतिबंधों से निजात मिलेगी, रेल संरक्षा सुदृढ़ होगी। ट्रेनों का परिचालन बेहतर और सुचारू हो सकेगा। 25 साल पूराने पुश बटन वाले परम्परागत सिंग्नलिंग सिस्टम की कार्य क्षमता खत्म हो गई थी। स्टेशन अधीक्षक कक्ष में लगे भारी भरकम पैनलों को हटाकर एक रिले रूम तैयार करके कम्प्यूटरीकृत सिस्टम स्थापित कर दिया है। जिससे सिग्नल का आदान-प्रदान कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक माऊस की क्लिक के जरिए संभव हो सकेगा।
फोटो केप्सन तलावड़ा. नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन स्थित अधीक्षक कार्यालय में लगे कम्प्यूटरीकृत सिस्टम को ऑपरेटर करते स्टेशन मास्टर।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.