
बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े रहते है। इससे कई बार जाम लग जाता है। अस्पताल परिसर में कई लोग मनमर्जी से पार्किंग समझकर वाहन खड़ा कर देते है। यह व्यवस्था रविवार से बदलना शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से वाहन पार्किंग स्टैंड का कार्य पिछली बार दो गुने से अधिक राशि पर नए व्यक्ति को दिया गया है। वहीं कैंटीन में भी स्वच्छता और सफाई के साथ गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखना होगा। इसके लिए भी नए व्यक्ति को कार्य सौंपा गया है। अस्पताल के वाहन स्थल पर कुछ दिन बाद कार्मिक वर्दी पहने हुए बैठेंगे। अस्पताल के मुख्य द्वार के साथ मातृ एवं शिशु रोग विभाग के पार्किंग स्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे वाहनों की चोरी होने की घटनाएं नहीं हो। अस्पताल में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति कैमरे की नजर में रहे।
वाहन पार्किंग स्थल पर कार्य करने वाले कार्मिकों को नशा नहीं करने का प्रमाण पत्र अस्पताल प्रशासन को देना होगा। उनको पुलिस वेरीफिकेशन भी करवाना होगा। इसके साथ ही अस्पताल के कार्यालयों में काम करने वालों को पास जारी किए जाएंगे।
अस्पताल में अभी दो कैंटीन है। एक मुख्य द्वार के पास व दूसरी मातृ-शिशु विभाग के बाहर। वहां पर भी काम करने वालों की वर्दी तय होगी। जिससे वे आसानी से पहचान में आए। कैंटीन पर प्लास्टिक के कप सहित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। सफाई मापदण्डों से करनी होगी।
अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था है, लेकिन कई शहरवासी जोधपुर या अन्य जगह जाने पर भी वाहन अस्पताल की पार्किंग में रख देते है। कई लोग चौपहिया वाहन अस्पताल परिसर में खड़े कर देते है। कैंटीन पर प्लास्टिक के कप आदि का उपयोग होता है। ये कप व सिंगल यूज प्लास्टिक वार्डों में भी ले जाते है।
अस्पताल में पार्किंग व कैंटीन का नया टैंडर किया है। इसमें कुछ नई शर्तों को शामिल किया है। जिससे व्यवस्था बेहतर हो सके। हम अस्पताल कार्मिकों को लोगो जारी करने पर भी विचार कर रहे है।
डॉ. एचएम चौधरी, अधीक्षक, बांगड़ चिकित्सालय, पाली
Published on:
01 Dec 2024 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
