scriptसफर के लिए जापानी तकनीक से पैकिंग करें, फायदे देख रह जाएंगे दंग | How to pack for a trip like Marie Kondo technique | Patrika News

सफर के लिए जापानी तकनीक से पैकिंग करें, फायदे देख रह जाएंगे दंग

locationजयपुरPublished: Jul 04, 2020 02:58:33 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

मैरी कोन्डो का ‘सामानों को पैक करने की कोनमारी मैथड’तकनीक आज बैगपैक की निंजा टेकनीक बन गई है-इस पर उन्होंने 2011 में ‘द लाइफ चेंजिंग मैजिक ऑफ टाइडिंग अप’भी लिखी है। दुनिया भर में मशहूर है सफर के लिए पैकिंग करने की मैरी कोन्डो तकनीक, आप भी जानिये कुछ ख़ास टिप्स

दुनिया भर में मशहूर है सफर के लिए पैकिंग करने की मैरी कोन्डो तकनीक, आप जानिये कुछ ख़ास टिप्स

दुनिया भर में मशहूर है सफर के लिए पैकिंग करने की मैरी कोन्डो तकनीक, आप जानिये कुछ ख़ास टिप्स

मैरी कोंडो एक जापानी आयोजन सलाहकार हैं। उन्हें सामान रखने और संयोजन की जापानी तकनीक कोनमारी के नाम से भी जाना जाता है। मैरी ने 2011 में इस तकनीक पर चार किताबें लिखी हैं। इनमें ‘द लाइफ चेजिंग मैथड ऑफ टाइडिंग अप’ खासी लोकप्रिय हुई है जिसकी अब तक लाखों प्रतियां बेची जा चुकी हैं। किताब में उन्होंने कम जगह में ज्यादा सामान बेहतर ढंग से रखने के साथ ही घर को मैनेज करने के आसान टिप्स पाठकों से साझा किया। इसी साल नेटफ्लिक्स पर इस किताब पर वेब सीरीज भी प्रकाशित हुई है।
दुनिया भर में मशहूर है सफर के लिए पैकिंग करने की मैरी कोन्डो तकनीक, आप जानिये कुछ ख़ास टिप्स
कोंडो की इस तकनीक से कइयों का जीवन बदल गया और बहुतों के घर। लेकिन जेनी अल्बर्टीनी जैसी कुछ महिलाएं इस बदलाव से भी आगे निकल गईं। कोंडो की तरह ही एक पेशेवर कोनमारी आयोजक बनने के लिए जेनी ने अपनी अमरीकी सरकारी राजनयिक नौकरी छोड़ दी। उन्होंने कोंडो की पुस्तक पढ़ी और खुद कोनमारी व्यवसायी बनने के लिए दिन-रात मेहनत करने लगीं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पास करने और 50 घंटे के प्रैक्टिस कार्य पूरा करने के बाद साल 2016 में वह वाशिंगटन डीसी की पहली प्रमाणित कोनमारी मेथड कंसल्टेंट बन गईं। अब वे लोगों को अपने घर को व्यवस्थित करने में मदद करती हैं। यह तकनीक इतनी कारगर है कि यह कहीं भी आपको अविश्वसनीय परिणाम दे सकती है। कोनमारी विधि सड़क पर भी सहायक हो सकती है। इस तकनीक से सफर का सामान पैक करने से कम समय में जरुरत का ज्यादा से ज्यादा सामान एक ही सूटकेस या बैग में ले जाया जा सकता है। जेनी बता रही हैं सफर के लिए कोनमारी तकनीक के कुछ खास टिप्स जिनका उपयोग कर आप भी अपने सफर के बोझ को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
दुनिया भर में मशहूर है सफर के लिए पैकिंग करने की मैरी कोन्डो तकनीक, आप जानिये कुछ ख़ास टिप्स

07. तरल सौंदर्य उत्पादों को टायलेटरीज से अलग रखें, अपने कपड़ों को गोलाई में लपेटें। कोनमारी तकनीकी के अनुसार इस तरह से कपड़े एक-दूसरे में उलझेंगे नहीं और ज्यादा जगह भी मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो