script

KINDNESS : छोटे बच्चों में कैसे पैदा होगा दयाभाव?

Published: Jun 24, 2021 04:04:10 pm

-मासूम बच्चों का व्यवहार ऊबड़-खाबड़ सडक़ की तरह होता है, यदि वे करूणा दिखाएंगे तो अगले ही पल वे अहंकारी भी हो सकते हैं

KINDNESS : छोटे बच्चों में कैसे पैदा होगा दयाभाव?

छोटे बच्चों में कैसे पैदा होगा दयाभाव?

पैरेंटिंग टीचर मेगन लीह बताती हैं, इन दिनों मुझे ऐसे कई संदेश मिलते हैं कि बच्चों को कैसे बड़ा किया जाए? आप कहते हैं की आपकी बच्ची यथोचित दयालु है, लेकिन गले लगाने की कोशिश कर रहे दोस्त को झिडक़ दिया। मेरा मानना है कि दयालुता की परिभाषा में ये कहीं भी नहीं है कि गले लगाना ही दयाभाव है। हां, स्नेह रखना दयालुता का हिस्सा हो सकता है। लेकिन यह इतना जरूरी नहीं। बात आती है उम्र पर। आपके बच्चे की उम्र बढ़ते विकास क्रम वाली है। पांच साल के बच्चे भावुक होते हैं। नन्हें बच्चे अपने आत्मकेंद्रित स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। इसे बाल अहंकार भी कह सकते हैं। यह कोई बुराई नहीं है, बल्कि जैविक प्रवृत्ति है।
प्रकृति और पोषण पर निर्भर है मानसिकता
प्रकृति और पोषण की वजह से कुछ बच्चे दूसरों की तुलना में कुछ धीमे (सुस्त) हो सकते हैं। दूसरी बात कुछ बच्चे घर में शारीरिक या भावनात्मक रूप से असुरक्षित महसूस करते हैं तो उनमें सहानुभूति विकसित नहीं होती। फिर पांच साल के बच्चों का व्यवहार ऊबड़-खाबड़ सडक़ की तरह होता है, यदि वे करूणा दिखाएंगे तो अगले ही पल वे अहंकारी भी हो सकते हैं। ये सामान्य बात है। इसलिए आप अपनी बच्ची को किसी को गले लगाने के लिए दबाव मत डालिए। यदि वह खुद गले लगाती है, तो समझिए वह खुद भावनाओं को पढ़ती है। यदि वह सहानुभूति या दवा दिखाती भी है, तो जरूरी नहीं कि जब वह थकी या बीमार हो तब भी ऐसा करे। मुझे नहीं लगता कि ये विषय इतना गंभीर है, जितना आप समझ रही हैं। बच्ची को अच्छे-बुरे के बारे में जरूर बताएं, लेकिन कोई बात थोपे नहीं। दयाभाव रखने की कोई उम्र नहीं होती, सभी उम्र के बच्चे दयाभाव रख सकते हैं और होना भी चाहिए। लेकिन यह सोच 7 साल तक परिपक्व होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो