scriptहिमाचल के अरुण ने किया नाम रौशन, उड़ाएगा लड़ाकू विमान | HP's Arun Saini becomes flying officer with IAF | Patrika News

हिमाचल के अरुण ने किया नाम रौशन, उड़ाएगा लड़ाकू विमान

Published: Jun 23, 2016 11:47:00 pm

पासिंग आउट परेड में अपने बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए अरुण के माता-पिता
मनजीत सैनी और नीलम सैनी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित थे

Arun saini

Arun saini

हैदराबाद। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से आने वाले अरुण सैनी भारतीय वायुसेना अधिकारी बन गए हैं। हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी में हुई ग्रेजुएशन परेड में अरुण को देशभर में तीसरा स्थान मिला है। फ्लाइंग ऑफिसर अरुण देश की रक्षा के लिए लड़ाकू विमान उड़ाएगा।

अरुण मंडी जिले के सुंदरनगर के हरिपुर का रहने वाला है। उन्होंने पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से तीन वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनका चयन वायुसेना अकादमी के लिए हुआ। वायुसेना अकादमी में एक साल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब वह लड़ाकू विमान का पायलट बन गया है।

पासिंग आउट परेड में अपने बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए अरुण के माता-पिता मनजीत सैनी और नीलम सैनी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो