सिवनी

शराब दुकान के विरोध में भूख हड़ताल

शराब दुकान हटाने बरघाट में भूख हड़ताल का दूसरा दिन

सिवनीJun 03, 2018 / 12:40 pm

mahendra baghel

शराब दुकान के विरोध में भूख हड़ताल

सिवनी. बरघाट नगर से देशी शराब दुकान का विरोध जारी है। नगरवासी दुकान हटाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिए हैं। उनका भूख हड़ताल दूसरे दिन जारी रहा। 14 दिन शराब दुकान के सामने गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह चलाकर तथा कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराने के बाद भी जब मांग पूरी नहीं हुई तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है।
शराब दुकान के सामने टेंट लगाकर पराक्रम जनसेवी संस्था व जागो भारत संस्था के महिला और पुरुष सदस्य गांधीजी के छायाचित्र के साथ आमरण-अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि जब तक दुकान हटाया नहीं जाएगा, तब तक अनशन जारी रहेगा।
दूसरे दिन अनशन एवं कार्मिक भूख हड़ताल पर बैठे शरद सिंह कुमरे के साथ क्रमिक भूख हड़ताल पर ज्ञानता राहंगडाले, सम्पतिया परते, मीना मर्सकोले, सावित्री परते, अनिता उइके, गुलाबबति कोरम, पुसिया उइके, पुंनो अद्माचे, राधिका पड़वार, दुलारी धुर्वे, पृथ्वीराम राहंगडाले, ण्रामकुमार चौहान, गजेंद्र कुमरे, संजय पटले, दिगंबर ठाकुर, फूलचंद सोनवाने, पप्पू अंसारी, प्रणय पन्द्रे ने बैठकर समर्थन दिया। किशोर कुमार आशर, आधारसिंह टेमरे, विनीत जैसवाल, विनोद वासनिक, ऋषभ जायसवाल, नारायण सूर्यवंशी, सुरेन्द्र जायसवाल, सुनील अग्रवाल, मिनेश्वर बरपे, राजकुमार चौहान, रंजीत बरपे, मनीष शुक्ला, इरशाद खान, राजेन्द ठाकुर, पप्पू वेश, अनिल पाठक सहित नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पराक्रम जनसेवी संस्थान एवं जागो भारत अभियान के संस्थापक व शराब दुकान हटाओ आंदोलन के संयोजक शरद सिह कुमरे ने कहा कि यह सत्याग्रह पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक और अहिंसात्मक है। शराब दुकान हटाने से किसी एक समुदाय अथवा पार्टी के लोगों को लाभ नहीं होगा बल्कि इसका लाभ सभी को मिलेगा। दो दिन से चल रहे है अनशन के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किए जाने से आने वाले दिनों में अनशन उग्र रूप ले सकता है, क्योंकि लगातार दो दिनों से बरघाट नगर सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में नागरिकों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर हस्ताक्षर कर समर्थन दिया है।
आगे की कार्रवाई कलेक्टर करेंगे
कलेक्टर के निर्देशानुसार मेरे द्वारा जगह चिन्हित कर रिपोर्ट बनाकर भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई कलेक्टर के माध्यम से होगी।
– रजनी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी बरघाट

आबकारी नियम के तहत दुकान सही जगह पर
जिले के बरघाट, खवासा, बादलपार, कान्हीवाड़ा आदि स्थानों पर शराब दुकान का विरोध हो रहा है। आबकारी नियम के तहत सभी दुकान सही स्थान पर है। ऐसे में उनको हटाया जाना संभव नहीं है।
– राजेश कुर्मी, जिला आबकारी अधिकारी सिवनी

रोजगार सहायकों ने गीत बजाकर किया प्रदर्शन
सिवनी. ग्राम रोजगार सहायक संगठन का अनिश्चित कालीन हड़ताल 18वें दिन जारी रहा। ग्राम रोजगार सहायक नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। शनिवार को प्रदर्शन कर रहे रोजगार सेवकों ने पंडाल में गीत बजाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है।

वनकर्मियों ने किया हनुमान चलीसा का पाठ

सिवनी. १९ सूत्री मांगों को लेकर मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ कचहरी चौक पर धरना प्रदर्शन के साथ क्रमिक हड़ताल पर बैठे हैं। कर्मचारियों ने शनिवार को हनुमान चलीसा का पाठ किया। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और वनमंत्री ने वन कर्मचारी संघ की मांगों को पूरा करने का अश्वाासन दिया था, लेकिन इससे आगे बात नहीं बनी। इससे आक्रोशित होकर वन कर्मचारी 24 मई से बंदूक, रिवाल्वर और गश्ती वाहनों को जमा कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिला कृषि विस्तार अधिकारियों ने किया सुंदरकांड का पाठ
सिवनी. मप्र कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर विभिन्न मांगों को लेकर जिला कृषि विस्तार अधिकारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट गेट बाबा साहब भीमराव अंबेडकरजी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने शनिवार को सुंदरकांड का पाठ किया। उनका कहना है कि सर्वेयर के सामान वेतनमान दिया जाए। संविदा कर्मचारियों का विभाग में संविलियन किया जाए। किसान मित्र व दीदी के मानदेय में वृद्धि की जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.