scriptआईटी दिग्गज आईबीएम की स्थापना की गई थी आज ही के दिन  | IBM was established today,16 June 1911 | Patrika News

आईटी दिग्गज आईबीएम की स्थापना की गई थी आज ही के दिन 

Published: Jun 16, 2015 08:51:00 am

बिग ब्लू के नाम से पहचान रखने वाली विश्व की सबसे बड़ी आईटी कंपनी आईबीएम ने 20 शताब्दी में… 

imb

imb

बिग ब्लू के नाम से पहचान रखने वाली विश्व की सबसे बड़ी आईटी कंपनी आईबीएम ने 20 शताब्दी में अपने टेक्नोलॉजी के विकास के लिए अपना खासा योगदान दिया है। वर्तमान में 388,000 कर्मचारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कम्प्यूटर कंपनी के रूप में उभरने वाली आईबीएम का स्थापना आज ही के दिन 16 जून 1911 को की गई थी।

कम्प्यूटर कंपनियों में आईबीएम एकमात्र ऎसी कंपनी है जिसने अब तक तीन नोबेल पुरस्कार, चार टूरिंग पुरस्कार, पांच राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी पदक तथा पांच राष्ट्रीय विज्ञान पदक जीते हैं। यहीं नहीं कंपनी के नाम दुनिया के सर्वाधिक पेटेंट होने का भी गौरवमयी इतिहास जुड़ा हुआ है।

आईबीएम की स्थापना 1986 में सारणी मशीन के रूप में की गई थी। 16 जून 1911 को कंपनी ने अपना कार्यक्षेत्र बदल कर कम्प्यूटर रिसर्च कर लिया तथा 1924 में अपना वर्तमान नाम आईबीएम अपनाया। 1981 में आईबीएम ने पर्सनल कम्प्यूटर्स की बिक्री शुरू की जिसने जल्द ही आईबीएम को दुनिया की श्रेष्ठतम कंपनियों में एक बना दिया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो