9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिट्टी हटे तो बढ़ जाएगी जयसमंद की गहराई, भूमिगत जल स्तर पर बढ़ेगा

प्रशासन चाहे तो अलवर शहर के पानी की समस्या को कुछ हद तक दूर कर सकता है। शहर के नजदीक जयसमंद बांध में बरसों से जमी गाद (सिल्ट) को अगर हटा दिया जाए तो यहां पानी को लंबे समय तक स्टोरेज करके रखा जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Umesh Sharma

Jun 23, 2024

अलवर.

प्रशासन चाहे तो अलवर शहर के पानी की समस्या को कुछ हद तक दूर कर सकता है। शहर के नजदीक जयसमंद बांध में बरसों से जमी गाद (सिल्ट) को अगर हटा दिया जाए तो यहां पानी को लंबे समय तक स्टोरेज करके रखा जा सकता है। इस सिल्ट की वजह से पानी ठहर नहीं पाता है।
बांध में कठोर सिल्ट जमा है, जिसकी वजह बांध की गहराई पर भी असर पड़ा है। अगर बांध की 10 से 15 फीट तक खुदाई की जाती है तो न केवल भूमिगत जल स्तर बढ़ेगा, बल्कि बांध में भी पानी का ज्यादा स्टोरेज हो सकेगा। साथ ही जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग तक आने वाले पानी के रास्तों से भी अतिक्रमण हटेगा तो यहां पानी की आवक भी बढ़ेगी। यह जिले का सबसे बड़ा बांध है और सिलीसेढ़ से लगभग डेढ़ गुणा बड़ा है। यहां छतरियां भी बनी हुई हैं। बांध कई बार पूरा लबालब भर चुका है।

सिलीसेढ़ झील मे भी सिल्ट की समस्या…

सिलीसेढ़ झील में सिल्ट की समस्या है। यहां 5 से 7 फीट गाद जमा है। इससे पानी का रिचार्ज नहीं हो पाता है। इसके डूब क्षेत्र में अतिक्रमण भी ज्यादा हैं। यहां भी गाद को हटा दिया जाए तो पानी भराव 7 फीट तक बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें:-ड्रेनेज सिस्टम फेल, पहली बारिश में ही जलमग्न हुआ जिला अस्पताल

जयसमंद बांध में इस प्रकार से हुई पानी की आवक

वर्ष--पानी (फीट)

1993--17.11
1994--15.6
1995--11.3
1996--23
1997--20.9
1998--22.4
1999--14.8
2002--11.10
2003--24
2004--11.10
2005--16
2006--7.7
2007--10
2008--15.11
2010--12.4
2011--7.1
2012--12.4
2013--6.4
2016--12.2
2017--3.8
2018--04
2019--7.11
2021--7.2