जयपुर में खोले के हनुमान मंदिर में रोप-वे की शुरुआत
मंदिर परिसर स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर से पहाड़ी पर स्थित वैष्णो माता मंदिर तक 436 मीटर लम्बा है रोप-वे
रोप-वे पर लगी एलइडी लाइट्स, जिससे रात के समय यहां आकर्षक रोशनी होगी।
व्यस्क व्यक्ति के लिए दोनों तरफ का किराया 150 रुपए , बुजुर्गों और पांच साल से कम बच्चों के लिए 75 रुपए है।
राइड को बीच में दो बार रोका जाएगा, ताकि श्रद्धालु शहर का विहंगम दृश्य निहार सकें।
रोप-वे के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाया है। बिजली गुल होने पर जनरेटर से पावर सप्लाई कर इसका संचालन सुचारू रखा जाएगा।
रोप-वे पर एलइडी लाइट्स भी लगाई गई हैं। रात्रि के समय यहां आकर्षक रोशनी होगी।