फ्रंटलाइन स्टेशन की कमान संभाल चुके शर्मा
एयर कोमोडोर संजय शर्मा साल 1989 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल किए गए थे। इन्हें लड़ाकू विमान उड़ाने का अच्छा अनुभव प्राप्त है। मिग-21 स्क्वाड्रन के साथ-साथ फ्रंटलाइन फाइटर स्टेशन की कमान संभाल चुके हैं। संजय शर्मा भारतीय वायु सेना के सबसे बेहतरीन पायलट और युद्धक योजनाकारों में से एक हैं।
फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या ने दिसम्बर 2021 में ज्वाइन की वायुसेना
एयर कोमोडोर संजय शर्मा की बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने दिसम्बर 2021 में फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना ज्वाइन की थी। पांच साल बाद भारतीय वायु सेना ने महिला पायलटों को अपने लड़ाकू स्क्वाड्रन में स्वीकार करना शुरू किया। फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीटेक कर रखा है। अन्नया शर्मा आरंभ से ही अपने पिता की तरह ही भारतीय वायु सेना में जाना चाहती थी। फाइटर जेट उड़ना उनका सबसे बड़ा ख्वाब रहा है। ऐसे में जब वायु सेना ने राह खोली तो अनन्या की चाह और भी बढ़ गई।