script

सिर्फ 2 घंटे 40 मिनट में दिल्ली से वाराणसी पहुंचाएगी बुलेट ट्रेन

Published: Jun 20, 2016 11:29:00 am

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद देश की दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी

bullet train

bullet train

नई दिल्ली। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद देश की दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी। इन दोनों शहरों के बीच की 782 किलोमीटर की दूरी बुलेट ट्रेन से केवल 2 घंटे 40 मिनट में तय हो जाएगी। फिलहाल इस ट्रेक पर चल रही ट्रेनें 10 से 14 घंटे तक का समय लेती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन 2023 तक शुरु हो पाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कॉरीडोर के लिए एक स्पेनिश फर्म के साथ बातचीत चल रही है। फर्म कॉरिडोर के लिए डिटेल रिपोर्ट नवंबर तक सरकार को सौंप देगी। यह ट्रेन लखनऊ होते हुए वाराणसी जाएगी।

क्या खास होगा इस बुलेट ट्रेन में
(1) दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन दिल्ली-कोलकाता कॉरीडोर का हिस्सा होगा। यह अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर से होते हुए गुजरेगी।
(2) इस रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की प्रिलिमिनरी कॉस्ट 43,000 करोड़ रुपए आंकी गई है, जबकि दिल्ली-कोलकाता रूट की कॉस्ट 84,000 करोड़ रुपए होगी।
(3) दिल्ली से वाराणसी के बीच 782 किलोमीटर की दूरी केवल 2 घंटे 40 मिनट में तय होगी। जबकि दिल्ली से कोलकाता का सफर 4 घंटे 56 मिनट में तथा दिल्ली से लखनऊ का सफर 1 घंटे 45 मिनट में तय होगा।
(4) रेलवे अफसरों के अनुसार इस रूट पर डबलडेकर हाईस्पीड ट्रेन चलाने की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है।

ये हैं देश की पहली बुलेट ट्रेन की खास बातें
(1) देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी। इस प्रोजेक्ट पर 2018 तक काम शुरु कर दिया जाएगा।
(2) बुलेट ट्रेन से मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी लगभग दो घंटे में तय की जा सकेगी।
(3) मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर करीब 97,636 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए जापान भारत को 50 वर्ष के लिए 0.1 फीसदी के इंटरेस्ट पर 90 हजार करोड़ रुपए का लोन देगा।
(4) 508 किलोमीटर के इस रूट पर 21 किलोमीटर की अंडर वाटर टनल भी बनाई जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो