खास खबर

जेल में रहकर की पढ़ाई, आईआईटी में हुआ चयन

पीयूष की उपलब्धि भी इसलिए खास है क्योंकि उसने पिता के साथ जेल की 8 फीट लंबे चौड़े कमरे में रहकर ही पढ़ाई की

Jun 29, 2016 / 11:59 pm

जमील खान

IIT

कोटा। कहते हैं अगर जिंदगी में कुछ पाने का जज्बा हो तो कामयाबी आपके कदमों को चूमती है। ऐसे ही जज्बे की बदौलत जेल में रहते हुए एक छात्र ने आईआईटी की परीक्षा पास कर ली है। कहानी है राजस्थान के कोटा शहर की ओपन जेल की। जेल में रहकर आईआईटी की परीक्षा पास करने वाले पीयूष ने कोई गुनाह नहीं किया था, न ही उसकी ऐसी कोई मजबूरी थी।

दरअसल, पीयूष के पिता हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण पीयूष को जेल में रहकर ही पढ़ाई करनी पड़ी। वह पिछले दो सालों से आईआईटी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था।

पिता ने ओपन जेल में बेटे को अपने साथ रख आईआईटी की कोचिंग करवाई। बेटे ने पिता को निराश नहीं किया और आईआईटी की परीक्षा पासकर उनका सपना पूरा किया। पीयूष की 453वीं रैंक आई है।

बेटे की कामयाबी से पिता गदगद है। पीयूष की उपलब्धि भी इसलिए खास है क्योंकि उसने पिता के साथ जेल की 8 फीट लंबे चौड़े कमरे में रहकर ही पढ़ाई की। पीयूष की सफलता पर उसके पिता के साथ साथ पूरा कोटा जेल प्रशासन भी खुश है।

Home / Special / जेल में रहकर की पढ़ाई, आईआईटी में हुआ चयन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.