जबलपुर

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इस स्टेशन से जल्द चलेंगी सात नई ट्रेनें!

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इस स्टेशन से जल्द चलेंगी सात नई ट्रेनें!
 

जबलपुरApr 22, 2019 / 10:47 am

Lalit kostha

irctc new special trains start in madhya pradesh

जबलपुर. मदन महल रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। माना जा रहा है कि तय समय सीमा के भीतर काम पूरा हो जाएगा। शेड डालने का बेस तैयार कर लिया गया है। शेड डलने के बाद टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का कार्य शुरू होगा। जानकारों की मानें, तो नए टर्मिनल बनने और जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर ट्रैक की रिमॉडलिंग होने के बाद लगभग छह से अधिक ट्रेनें यहां से चलाई जा सकती हैं।

news facts-

नए टर्मिनल के काम ने रफ्तार पकड़ी
मदन महल स्टेशन से शुरू हो सकेंगी नौ से अधिक यात्री ट्रेनें

कटनी की ओर संचालन
नया टर्मिनल बनने के बाद जबलपुर से कटनी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन मदन महल स्टेशन से होगा। जानकारों की मानें, तो मदन महल टर्मिनल बनने के बाद डाउन की कुछ ट्रेनों का संचालन यहां से होगा। अप की ट्रेनों को मदन महल से चलाकर जबलपुर स्टेशन को बायपास नहीं किया जाएगा। हाऊबाग में तीन वॉशिंग पिट बनाए जाएंगे। इससे मदन महल से कम से कम तीन और अधिक से अधिक छह ट्रेनें चलाई जा सकेंगी।

टर्मिनल बनाने के लिए ये होंगे काम
– शेड से कवर होगा पूरा प्लेटफॉर्म
– नया फुट ओवर ब्रिज बनेगा
– प्लेटफॉर्म-1 की ओर बनेगी इमारत
– मदन महल में बिछेगी नई लूप लाइन
– एक्सलेटर या लिफ्ट बनेगी
– 120 करोड़ आएगी लागत
– 02 साल में पूरा होगा काम

इन ट्रेनों का संचालन सम्भव
– जबलपुर- लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस
– जबलपुर- मडुआडीह एक्सप्रेस
– जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी
– जबलपुर- रीवा इंटरसिटी
– जबलपुर- निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
– जबलपुर- निजामुद्दीन महाकोशल एक्सप्रेस
– जबलपुर- जम्मू तवी एक्सप्रेस
– जबलपुर- अम्बिकापुर इंटरसिटी
– जबलपुर- अजमेर एक्सप्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.