खास खबर

अपने लड़ाकों को हर महीने सैलरी में मोटी रकम देता है IS

संयुक्त राष्ट्र टीम की रिपोर्ट के अनुसार आईएस अपने नए सदस्य को सीरिया और इराक में लड़ने के लिए लगभग 10 हजार डॉलर सालाना यानि लगभग 50 हजार/महीना रूपये देता है।

Oct 17, 2015 / 01:45 pm

शक्ति सिंह

ISIS

नई दिल्ली। खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट अपने सदस्यों को जो सैलरी और सुविधाएं देता है वो किसी कॉर्पोरेट कंपनी में भी नहीं मिलती। इसी का नतीजा है कि दुनिया भर के युवा इससे जुड़ने के लिए लालायित हैं और इसमें शामिल भी हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र टीम की रिपोर्ट के अनुसार आईएस अपने नए सदस्य को सीरिया और इराक में लड़ने के लिए लगभग 10 हजार डॉलर सालाना यानि लगभग 50 हजार/महीना रूपये देता है।

इस तरह से एक साल के उसे छह लाख रूपये दिए जाते हैं और इस पर कोई टैक्स भी नहीं लगता है। रिपोर्ट के अनुसार आईएस में सबसे कम सैलरी तीन हजार डॉलर है। सैलरी तकनीकी दक्षता के आधार पर तय होती है। डॉक्टर, इंजीनियर, कंप्यूटर एक्सपर्ट और अन्य तकनीकी योग्यताओं वाले व्यक्तियों को मोटी रकम दी जाती है।

इसके साथ ही आईएस लड़ाकों को बंधक बनाई गई कुर्दिश और यजीदी लड़कियों व महिलाओं से रेप की खुली छूट होती हैं। इनके अलावा आईएस अपने लड़ाकों से शादी के लिए लड़कियों की भर्ती भी करता है।

Home / Special / अपने लड़ाकों को हर महीने सैलरी में मोटी रकम देता है IS

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.