scriptजयपुर में जम कर बरसे बदरा, घरों में भरा पानी, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

जयपुर में जम कर बरसे बदरा, घरों में भरा पानी, देखें तस्वीरें

जयपुर में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। ऐसे में जगह जगह पानी का भराव हो गया। कई जगह घरों में भी पानी भर गया। निचली और कच्ची बस्तियों में घरों में पानी भर गया। सरकार द्वारा मोटर लगा कर पानी निकला गया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरAug 14, 2024 / 05:41 pm

अनुग्रह सोलोमन

rain in jaipur
1/4
रात भर की बारिश के बाद सहकार मार्ग पर भरा पानी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
rain in jaipur
2/4
एसएमएस अस्पताल की पार्किंग में भरे पानी को मोटर से निकालते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
rain in jaipur
3/4
जवाहर नगर कच्ची बस्ती में मोटर लगा पानी निकालते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
rain in jaipur
4/4
जवाहर नगर कच्ची में घरों में भरा पानी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / जयपुर में जम कर बरसे बदरा, घरों में भरा पानी, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.