खास खबर

अमरनाथ यात्रा 23 जून से 3 अगस्त तक होगी

शिवभक्तों में यात्रा का उमड़ा जोश

Feb 14, 2020 / 06:26 pm

Devkumar Singodiya

जम्मू (योगेश). जम्मू कश्मीर में हुए ऐतिहासिक और भौगोलिक बदलवा के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अमरनाथ जी यात्रा 23 जून से शुरु होगी। कुल 41 दिन चलने वाली यह यात्रा इस साल 23 जून से 3 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा शुरू होने की तारीख का फैसला शुक्रवार को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की बैठक में लिया गया।

इस साल की यात्रा पर सुरक्षा बलों की खास नजर रहेगी। पिछले साल जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पैदा हुई स्थिति के चलते यात्रा को विराम देकर अगस्त माह में स्थगित कर दिया गया था।

शिवभक्तों में उमड़ा जोश

श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में यात्रा की तारीख तय करने की सूचना मिलते ही शिवभक्तों में जोश का संचार हो गया। श्राइन बोर्ड के कार्यालय के बाहर शिवभक्तों ने हर हर महादेव और बम भोले के नारे लगाए। श्रद्धालुओं ने भगवान भोले को अर्पित कर प्रसाद वितरित किया।

जम्मू कश्मीर की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें…
पंजाब की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें…

Home / Special / अमरनाथ यात्रा 23 जून से 3 अगस्त तक होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.