चेन्नई

कजरी तीज पर्व मनाया, तिजणियों ने की पूजा-अर्चना

 
कजरी तीज का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया

चेन्नईAug 06, 2020 / 09:07 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Kajari Teej

चेन्नई. बड़ी तीज यानी कजरी तीज का पर्व गुरुवार को पारंपरिक तरीके से मनाया गया। तिजणियों ने पूजा-अर्चना की। बड़ी तीज पर गुरुवार को सुहागिनों ने उपवास रखा तथा रात्रि में चन्द्रदर्शन के उपरांत व्रत खोला। राजस्थान में इस तरह की परम्परा हैं कि सुहागिनें पीहर में व्रत खोलने के बाद अपने ससुराल जाती हैं लेकिन तमिलनाडु में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सुहागिनों ने अपने घर पर रहकर ही पूजा-अर्चना की। विवाहिताओं ने अखंड सुहाग व कुंवारी कन्याओं ने अच्छे वर की कामना को लेकर कामना को लेकर व्रत रखा। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मंदिरों के पट बन्द रहने से तिजणियों ने घर में ही तीज से जुड़ी पौराणिक कथाओं का श्रवण किया।
परम्परागत तरीके से मनाते हैं पर्व
अन्नानगर निवासी राजस्थानी प्रवासी सुनीता डागा ने बताया कि हर साल तीज का पर्व जिस तरह से राजस्थान में मनाते हैं वैसे ही यहां भी मनाते आ रहे हैं। तीज के साथ ही अन्य पर्व भी परम्परा के अनुसार व रीति-रिवाज के साथ मनाए जाते हैं। इस बार जरूर कोरोना वैश्विक महामारी के कारण इतनी धूमधाम से सभी आयोजन नहीं हो पा रहे हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.