scriptलॉक डाउन में फंसे मजदूरों के लिए चली स्पेशल ट्रेन | Patrika News
खास खबर

लॉक डाउन में फंसे मजदूरों के लिए चली स्पेशल ट्रेन

10 Photos
4 years ago
1/10

खंडवा. जंक्शन पर ट्रैन से उतरने के बाद मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन से स्टेशन के बाहर निकले।

2/10

खंडवा. जंक्शन पर ट्रैन से उतरने के बाद मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन से स्टेशन के बाहर निकले।

3/10

खंडवा. जंक्शन से बाहर निकलते समय मजदूरों की थर्मल स्केनिंग के बाद ही बसो में बैठने दिया गया।

4/10

खंडवा. ट्रैन में बैठने से पहले कागजी कार्रवाही फिर लंबे सफर के बाद बस में बैठने के लिए जानकारी के लिए कतार में सामान लेकर खड़े रहने को मजबूर मजदूर यात्री।

5/10

खंडवा. ट्रैन में बैठने से पहले कागजी कार्रवाही फिर लंबे सफर के बाद बस में बैठने के लिए जानकारी के लिए कतार में सामान लेकर खड़े रहने को मजबूर मजदूर यात्री।

6/10

खंडवा. बस में बैठने के बाद मजदूरों की खुशी का ठिकाना नही था एक साथ सबने हाथ निकालकर धन्यवाद किया।

7/10

खंडवा. महिलाओं के सर पर सामान का बोझ वही छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी गोद मे अपने छोटे भाई -बहन को लेकर चलते दिखाई दिए।

8/10

खंडवा. में तो अकेला ही चला था जानिब-ए- मंजिल,लोग मिलते गए और कारवां बनता गया।

9/10

खंडवा. सैकड़ो किलोमीटर के पैदल सफर के बाद गंर्मी व थकान मिटाने के लिए रुके मजदूर अपने बच्चों को झूला झूलाते हुए।

10/10

खंडवा. मुम्बई से यूपी पैदल जा रहे पत्नी प्रमिला व बच्चों के साथ आनंद पाल खंडवा पार कर रहे थे। तभी हरसूद नाके के पास आनंद के छोटे बेटे सनी और बेटी सोनू ने अपने बाजू से गुजर रही खाली ट्रेक्टर ट्राली को जाता देख खुशी-खुशी उसके पीछे आवाज लगाते हुए दौड़ पढ़े। आवाज देने पर अनसुना कर चले जाने पर , उदास भाई बहन को बढ़ी बहन कामिनी ने धीरज बंधाया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.