अशोक नगर भोपाल में लड्डू गोपाल जी नन्हे कान्हा के आकर्षक आभूषण श्रृंगार और वस्त्र की खूब खरीदारी हुई। ऐसे में एक दिन पूर्व लोगों ने नन्हे कान्हा की लेकर अपने घर पहुंचे। फोटो-पयोद शर्मा
जबलपुर में सदर ब्यूटीशियन वेलफेयर महिला क्लब के द्वारा कृष्ण राधा की वेशभूषा की प्रस्तुति की गई। फोटो अफरोज खान
सूरत में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का उल्लास व उत्साह शहर के कॉलेज-स्कूलों के छात्र-छात्राओं में खूब रहा। जहां शहर में ज्यादातर स्थलों पर गोविंदा टोलियों के मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं, भरथाना स्थित एक कॉलेज में गोपियां बनी छात्राओं ने पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही। फोटो— मुकेश त्रिवेदी