scriptतीन महीने बाद 60 से कम रहे नए मरीज | less than 60 new patients after three months | Patrika News
जयपुर

तीन महीने बाद 60 से कम रहे नए मरीज

तीन महीने बाद 60 से कम रहे नए मरीजकोरोना को लेकर जयपुर को बड़ी राहत जिले में मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव सिर्फ 28 क्षेत्रों से मिले नएं संक्रमितसर्वाधिक 6 मामले मिले झोटवाड़ा से

जयपुरJun 12, 2021 / 05:35 pm

Tasneem Khan

 less than 60 new patients after three months

less than 60 new patients after three months

Jaipur जयपुर जिले को कोरोना संक्रमण से शनिवार को बड़ी राहत मिली है। पूरे जिले से 55 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। ऐसा मार्च मध्य के बाद पहली बार हो रहा है कि जिले से 60 से कम नए मरीज मिले हो। 16 मार्च को जिले में 31 नए मरीज मिले थे, वहीं 17 मार्च को इनकी संख्या 67 हो गई थी। उसके बाद कई उतार-चढ़ाव रहे, लेकिन संख्या में कमी दर्ज नहीं की गई। अब शनिवार को जाकर यह कमी दर्ज करने से महामारी के इस दूसरे दौर से छूट मिलती दिखाई दे रही है। सबसे बड़ी बात की जिले के सिर्फ 28 क्षेत्रों से ही ये संक्रमित दर्ज किए गए हैं। सर्वाधिक मामले 6 झोटवाड़ा में मिले हैं। बाकी क्षेत्रों में संक्रमण की स्थिति में सुधार हो रहा है।
यहां मिले संक्रमित
झोटवाड़ा में 6, वैशाली नगर में 5, शाहपुरा में 4, जमवारामगढ़ 4, खोह नागौरियान 3, सोडाला 3, मानसरोवर 3, मुरलीपुरा 2, लुणियावास 2, आदर्श नगर 2, आमेर 2, गलतागेट 2, हिंगोनिया 2, अजमेर रोड, बजाज नगर, बनीपार्क, बस्सी, दूदू, गांधी नगर, गोविंदगढ़, गुर्जर की थड़ी, हरमाड़ा, हिंगोनिया, मालवीय नगर, एमडी रोड, पत्रकार कॉलोनी, फुलेरा और प्रतापनगर से एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो