खास खबर

शशिकला से पूछताछ को लेकर लिखा पत्र

जस्टिस आरमुगसामी ने

Dec 08, 2018 / 02:30 pm

PURUSHOTTAM REDDY

शशिकला से पूछताछ को लेकर लिखा पत्र

चेन्नई. जयललिता की मृत्यु की परिस्थितियों व कारणों की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जस्टिस आरमुगसामी ने जेल में बंद वी. के. शशिकला से पूछताछ के लिए तमिलनाडु गृह विभाग और कर्नाटक के कारागार विभाग को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है।
तमिलनाडु सरकार ने सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। आयोग ने अभी तक कई साक्ष्यों और गवाहों से पूछताछ की है। इस कड़ी में एकमात्र वी. के. शशिकला ही हैं जो आयोग के सामने निजी तौर पर पेश नहीं हुई। उनकी ओर से हर बार अधिवक्ता सेंतूरपांडियन ही पेश हुए हैं।
इस बीच आयोग ने तय किया है कि पड़ताल को आगे बढ़ाने के लिए वी. के. शशिकला से भी पूछताछ की जाएगी। शशिकला भ्रष्टाचार के आरोप में बेंगलूरु की परप्पन अग्रहार जेल में सजा काट रही है। आयोग पूरे घटनाक्रम पर उनका बयान दर्ज करना चाहता है।
इस वजह से राज्य के गृह विभाग और कर्नाटक के कारागार विभाग को आरमुगसामी ने पत्र लिखते हुए इजाजत देने की मांग की है।

Home / Special / शशिकला से पूछताछ को लेकर लिखा पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.