scriptबारिश से हो रहा जनजीवन अस्त व्यस्त…देखें फोटो | Patrika News
खास खबर

बारिश से हो रहा जनजीवन अस्त व्यस्त…देखें फोटो

देश के अधिकांश हिस्सों में ​बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहरों के कई इलाकों में पानी भरने से वाहनों को भारी परेशानी हो रही है और लंबा जाम लग रहा है। दूसरी ओर नदियां भी उफान पर हैं।

जयपुरSep 04, 2024 / 07:20 pm

विकास माथुर

rain
1/6
शहडोल में बारिश के चलते इन दिनों मुडऩा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पचगावं रोड में बने स्टॉप डैम के समीप पत्थरों के बीच कल-कल बहती नदी का मनोरम दृश्य। फ़ोटो अजय गुप्ता
rain
2/6
बेंगलूरु में बारिश के दौरान का दृश्य फोटो— बी विजयकुमार
rain
3/6
बेंगलूरु में बारिश में सडकों पर रेंगते वाहन फोटो— बी विजयकुमार
rain
4/6
सूरत में दो घंटे में डेढ़ इंच तो छह घंटे में शहर में दो इंच से अधिक बारिश से शहर के कई इलाके पानी-पानी हो गए। सुबह के समय भारी बारिश के कारण नौकरीपेशा लोगों और विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फोटो— मुकेश त्रिवेदी
5/6
गुजरात के सूरत में उकाई बांध में पानी अधिक आने से बांध ओवरफ्लो हो गया। तापी नदी ने फिर छुअे किनारे। सूरत समेत दक्षिण गुजरात के जिलों में भी मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। फोटो— मुकेश त्रिवेदी
6/6
उदयपुर में तेज बारिश के बाद पिछोला झील अपने पूर्ण भराव होने के बाद छलकने के बाद स्वरूप सागर के गेट चार गेट खोले गए। फोटो— प्रमोद सोनी ड्रोन सहयोग  कुलदीप परमार

Hindi News / Photo Gallery / Special / बारिश से हो रहा जनजीवन अस्त व्यस्त…देखें फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.