scriptलोकसभा चुनाव 2024 : पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी तीनो विधानसभा की मतगणना | Patrika News
खास खबर

लोकसभा चुनाव 2024 : पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी तीनो विधानसभा की मतगणना

मतगणना की तैयारी पूरी, सुबह 6 बजे से होगी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

शाहडोलJun 03, 2024 / 11:56 am

Ramashankar mishra

शहडोल. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए टेबिलों की संख्या बढाई गई है। इसमें विधानसभा जैतपुर व जयसिंहनगर के लिए 16-16 टेबिल एवं ब्यौहारी विधानसभा के लिए 21 टेबिलें लगाई जाएगी। विधानसभा जैतपुर की मतगणना 20 राउण्ड व जयसिंहनगर की मतगणना 19 राउण्ड में पूर्ण होगी एवं ब्यौहारी विधानसभा की मतगणना 17 राउण्ड में पूर्ण कर ली जाएगी। तीनो विधानसभा की मतगणना लगभग 1 से 2 बजे के बीच पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद देर रात्रि तक सीलिंग का कार्य किया जाएगा। विधानसभा जैतपुर एवं जयसिंहनगर के मतगणना कार्य का अंतिम परिणाम रिटर्निंग आफिसर अनूपपुर एवं ब्यौहारी विधानसभा के मतगणना कार्य का अंतिम परिणाम रिटर्निंग आफिसर सीधी द्वारा घोषित किया जाएगा। यह जानकारी कलेक्टर तरुण भटनागर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। उन्होने बताया कि मीडियाकर्मी मतगणना स्थल के मीडिया कक्ष तक मोबाइल ले जा सकेंगें। वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था बनाई गई है।
कलेक्टर ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण होने पर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की सीलिंग की जाएगी तथा वेयरहाउस में रखी जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि मतगणना परिसर की सुरक्षा तीन स्तर की होगी। हर प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात होगा। व्यक्तियों की आईडी कार्ड की जांच होगी। बल द्वारा की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग ने बताया कि मतगणना स्थल में स्मार्ट वॉच, केल्कुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सिगरेट गुटखा, तम्बाकू व अन्य मादक पदार्थ प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल में मतगणना दिवस के दिन सुबह 6 बजे से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए पास दिया जाएगा। पास लेकर ब्यौहारी विधानसभा के लिए समस्त मतगणना कर्मी गेट क्रमांक 1 से एवं समस्त विधानसभा क्षेत्र के मतगणना एजेंट, निर्वाचन अभिकर्ता अभ्यर्थी प्रवेश करेंगे एवं गेट क्रमांक 2 से विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर एवं जैतपुर के मतगणना कर्मी एवं मीडिया कर्मी प्रवेश करेंगे।

Hindi News/ Special / लोकसभा चुनाव 2024 : पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी तीनो विधानसभा की मतगणना

ट्रेंडिंग वीडियो