सिंधी समाज की ओर से गुरुवार को चेटीचण्ड मनाया गया। इस दौरान संजय कॉलोनी स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ ही शाम को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नकाशगेट ब्रह्मपुरी किले की ढाल से होते हुए गिनाणी तालाब पहुंची। यहां पर ज्योत प्रवाह करने के साथ ही ज्योति स्वरूप भागवान झूलेलाल की आरती की गई। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों के डांडिया नृत्य किया। कार्यक्रम में मोतीराम, सिंधी समाज के अध्यक्ष राजेश वासवानी, कन्हैयालाल, जुगलकिशोर ख्यात्याणी, सुरेश आडवाणी, किशन सुखनानी, मनोज, जयकिशन आदि मौजूद थे
सिंधी समाज की ओर से गुरुवार को चेटीचण्ड मनाया गया। इस दौरान संजय कॉलोनी स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ ही शाम को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नकाशगेट ब्रह्मपुरी किले की ढाल से होते हुए गिनाणी तालाब पहुंची। यहां पर ज्योत प्रवाह करने के साथ ही ज्योति स्वरूप भागवान झूलेलाल की आरती की गई। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों के डांडिया नृत्य किया। कार्यक्रम में मोतीराम, सिंधी समाज के अध्यक्ष राजेश वासवानी, कन्हैयालाल, जुगलकिशोर ख्यात्याणी, सुरेश आडवाणी, किशन सुखनानी, मनोज, जयकिशन आदि मौजूद थे