scriptmaha news corona: पीएम मोदी ने की उद्धव से बात, कहा मरकज के मरीजों को ढूंढो | Maha news corona : PM Modi said to Uddhav , find markaz return people | Patrika News

maha news corona: पीएम मोदी ने की उद्धव से बात, कहा मरकज के मरीजों को ढूंढो

Published: Apr 02, 2020 12:14:15 am

Submitted by:

Ramdinesh Yadav

प्रधानमंत्री ( PM narendra modi)के साथ लगभग 15 मिनट बातचीत(discussion) हुई। कोरोना (corona)के विषय पर बात चीत हुई. सुत्रो के अनुसार पीएम मोदी( Narendra Modi) ने उद्धव ठाकरे(CM Uddhav Thakre) को साफ कहा कि मरकज(Markaz) मे शामिल हुए सभी कोरोना मरीजों की तलाश करें।इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के जिला आयुक्त, कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना उपायों की समीक्षा की ।

maha news corona: पीएम मोदी ने की उद्धव से बात, कहा मरकज के मरीजों को ढूंढो

maha news corona: पीएम मोदी ने की उद्धव से बात, कहा मरकज के मरीजों को ढूंढो

मुंबई: दिल्ली के मरकज की वजह से महाराष्ट्र में भी कोरोना प्रसार होने की चिंता को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नही करने का सख्त निर्देश दिया है । कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी त्योहार, मेले , सभाएं नहीं होंगे, यदि किसी ने किया तो सख्त करवाई होगी । किसी भी सूरत में मरकज जैसे आयोजन न करें। बुधवार को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने मिडिया में यह बयान जारी किया। प्रधानमंत्री के साथ लगभग 15 मिनट बातचीत हुई। कोरोना के विषय पर बात चीत हुई.
सुत्रो के अनुसार पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को साफ कहा कि मरकज मे शामिल हुए सभी कोरोना मरीजों की तलाश करें।इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के जिला आयुक्त, कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना उपायों की समीक्षा की । जिसके बाद उन्होंने मरकज से लौटे लोगों की तलाश मे जुटे अधिकारियों से भी रिपोर्ट ली. साथ ही मरकज से लौटे लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे खुद आगे आएं और सरकार के इस जांच में सहयोग करें.
maha news corona: पीएम मोदी ने की उद्धव से बात, कहा मरकज के मरीजों को ढूंढो

बाजारों में भीड़ नहीं होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ से बचने के निर्देश का पालन किया जाना चाहिए। किसी भी स्थिति में भीड़ जमा ना होने पाए ।भीड़ को रोकने के लिए पुलिस बल का भी प्रयोग कर सकती हैं । नागरिकों के लाभ के लिए 24 घंटे के लिए दुकानें खोली हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर लोग उनका दुरुपयोग करते दिख रहे हैं। सब्जी मंडी में भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
राजस्व प्रशासन की सराहना
स्वास्थ्य, जीवन की आपूर्ति, और कानून और व्यवस्था विभाग के लोगों का जितना आभार माने कम हैं आज एक महीने हो गए हैं । लोग 24 घंटे काम कर रहे हैं ।
विशेष रूप से हमें वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखना होगा, पुणे क्षेत्र में कई वृद्धाश्रम हैं । उनका खयाल रखना जरूरी है ।
maha news corona: पीएम मोदी ने की उद्धव से बात, कहा मरकज के मरीजों को ढूंढो
अन्य राज्यों से आये कामगारों पर पूरा ध्यान
अन्य राज्यों से आये मजदूरों के लिए राज्य में आश्रय गृह शुरू किए हैं। मजदूरों को वहां खाना और रहने की पूरी व्यवस्था है । अब जिला के साथ-साथ राज्य की सीमाएं सील की गई है ऐसे में अगर कोई उपद्रव करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आशा, आंगनवाड़ी सेवक की मदद लेंगे
स्वास्थ्य व्यवस्था पर बहुत तनाव है। डॉक्टरों, नर्सों, सहायक कर्मचारियों को दिन-रात काम करना पड़ता है। ऐसे में अब आशा, आंगनवाड़ी सेविकाओं, होमगार्डों के प्रशिक्षण पूरे होने पर उनकी मदद भी ली जाएगी ।
maha news corona: पीएम मोदी ने की उद्धव से बात, कहा मरकज के मरीजों को ढूंढो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो