खास खबर

ये हैं अमरीका की पहली अश्वेत महिला नौसेना लड़ाकू पायलट

अपने अश्वेत नागरिकोंं के साथ भेदभाव के लिए दुनिया भर में आलोचना झेल रहे अमरीका में अश्वेत लेफ्टिनेंट मेडलीन स्वीगल ने साबित कर दिया कि प्रतिभा भेदभाव से परे होती है, वे शुक्रवार को अधिकारिक रूप से नेवी लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल होंगी।

Aug 06, 2020 / 04:37 pm

Mohmad Imran

ये हैं अमरीका की पहली अश्वेत महिला नौसेना लड़ाकू पायलट

अश्वेतों के साथ हो रहे भेदभाव और हिंसा के विरोध में जहां पूरी दुनिया में ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर्स’ (#Black Lives Matter) आंदोलन सक्रिय है वहीं एक अश्वेत महिला सैनिक ने नस्लभेद को करारा जवाब दिया है। वर्जीनिया मूल की लेफ्टिनेंट मेडलीन स्वीगल ने इस सप्ताह अमरीकी नौसेना की पहली ‘अश्वेत महिला नौसेना लड़ाकू पायलट’ बनकर इतिहास रच दिया। उन्हें 31 जुलाई को एक समारोह के दौरान ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ से सम्मानित किया गया। स्वीगल ने बताया कि तमाम कड़े हालातों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी योग्यता पर नस्लभेद को हावी नहीं होने दिया। वे प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अब अमरीकी नौसेना के आधुनिक टी-45 सी गोशावक जेट ट्रेनर उड़ाने के लिए अधिकृत हो गई हैं।
आसान नहीं था पायलट बनने का सफर
स्वीगल कहती हैं कि महिला फाइटर पायलट बनने का यह सफर उनके लिए कभी आसान नहीं रहा। टी-45 सी गोशावक जेट ट्रेनर उड़ाने से पहले वे कभी किसी लड़ाकू विमान में बैठीं तक नहीं थीं। स्वीगल ने इसे महिलाओं की क्षमता पर संदेह करने वालों को गलत साबित करने के लिए चुनौती केरूप में स्वीकार किया और कदम दर कदम कामयाबी की सीढिय़ां चढ़ती चली गईं। 2017 में अमरीकी नौसेना अकादमी से स्नातक करने के बाद स्वीगल ने किंग्सविले, टेक्सास में प्रशिक्षण स्क्वाड्रन 21 के रेडहॉक के तहत प्रशिक्षण लिया। स्वीगल को उम्मीद है कि उनकी यह सफलता उनके जैसी अन्य महिलाओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित करेगी।

Home / Special / ये हैं अमरीका की पहली अश्वेत महिला नौसेना लड़ाकू पायलट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.