बीकानेर में नगर निगम भी पानी पानी मरुधरा के सबसे गर्म प्रदेश माने जाना वाले बीकानेर (Bikaner Rain) में तो मानसून की एक बारिश ने ही जिले के नगर निगम को ही पानी पानी कर दिया है। बीकानेर में हालात इतने बदतर है कि यहां नगर निगम कार्यालय खुद पानी में डूब गया। बीकानेर में रविवार देर रात तक पानी निकालने का काम चलता रहा। बारिश के कारण सूरसागर पूरी तरह लबालब हो गया, जिसकी तस्वीर ऊपर दी गई है। बता दें, पिछले कई सालों में पहली बार सूरसागर (SurSagar Lake) की सभी सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया है। एक बार तो पानी सूरसागर झील (SoorSagar Jheel ) से सड़क तक आ गया था।
प्रदेश में छह जुलाई से फिर मेघ होंगे मेहरबान मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 6 जुलाई से एक बार फिर से प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। बंगाल की खाड़ी व आसपास के क्षेत्र पर बने परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश का यह दौर प्रभावी होने के बाद तीन-चार दिन तक चलेगा।
खातौली-स.माधोपुर मार्ग रहा बंद
कोटा जिले के खातौली कस्बे के पास चम्बल नदी की झरेल पुलिया पर पानी आने सेे खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग बंद हो गया। अयाना क्षेत्र में दोपहर एक बजे आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। चेचट क्षेत्र में ढाई घंटे तक हल्की व तेज बारिश हुई।
11 घंटे बंद रही सड़क, गठवाड़ी कस्बे में दंताला मीणा नदी ने रोका रास्ता जयपुर जिले के गठवाड़ी कस्बे सहित भोजपुरा, बिलोद, बासना, बहलोड़, केलाकाबास, टोडामीणा सहित कई गांवों में रविवार सुबह झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश से दंताला मीणा नदी में पानी की आवक होने से दो दर्जन गांवों का सम्पर्क टूट गया। 11 घंटे बाद दंताला मीणा माथासूला सड़क मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।
हादसों में 4 की मौत
बारां जिले के बालापुरा में रविवार दोपहर बिजली गिरने से केशोली मार्ग के समीप बालक राकेश, झालावाड़ में टेकला गांव में अर्जुनसिंह, ओडिया खेड़ी पंचायत के गांव फर्शपुरा में पार्वती बाई, कोटा जिले के कराड़िया गांव में हेमलता मीणा की मौत हो गई। मनोहरथाना क्षेत्र में जालमपुरा गांव में प्रभुलाल एनिकट पार करते समय डूब गया।