scriptनारायण गरीब परिवार राशन योजना से जरूरतमंदों की मदद | Narayan Garib Parivar Ration Scheme helping the needy | Patrika News
जयपुर

नारायण गरीब परिवार राशन योजना से जरूरतमंदों की मदद

कोरोना महामारी ( corona pandemic ) में लोगों की मदद के लिए नारायण सेवा संस्थान ( Narayan Seva Sansthan ) अनाथ, गरीब, वृद्ध और वंचित लोगों को 29,798 निशुल्क राशन किट, 94,502 मास्क वितरण और एनएसएस कोरोना मेडिसिन किट ( Corona Medicine ) वितरित कर रहा है। दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पिछले कई महीनों से मुफ्त मासिक राशन वितरित ( ration is being distribution ) किया जा रहा है। नारायण सेवा संस्थान की ओर से खंडका हाउस झोटवाड़ा में 120 परिवारों को मुफ्त

जयपुरJun 08, 2021 / 04:37 pm

Narendra Singh Solanki

नारायण गरीब परिवार राशन योजना से जरूरतमंदों की मदद

नारायण गरीब परिवार राशन योजना से जरूरतमंदों की मदद

जयपुर। कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए नारायण सेवा संस्थान अनाथ, गरीब, वृद्ध और वंचित लोगों को 29,798 निशुल्क राशन किट, 94,502 मास्क वितरण और एनएसएस कोरोना मेडिसिन किट वितरित कर रहा है। दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पिछले कई महीनों से मुफ्त मासिक राशन वितरित किया जा रहा है। नारायण सेवा संस्थान की ओर से खंडका हाउस झोटवाड़ा में 120 परिवारों को मुफ्त राशन किट बांटे गए। नारायण गरीब परिवार राशन योजना के तहत पूर्व प्रमुख विधि सचिव महावीर प्रसाद शर्मा और सुदर्शन समूह के एमडी गिरधारी लाल बरगोती ने जरूरतमंदों को राशन किट के साथ मास्क और दस्ताने बांटे हैं। एक राशन किट में आटा, चावल 5 किलो, चीनी, सोयाबीन तेल 2 लीटर, नमक 1 किलो, दाल 2 किलो, मिर्च पाउडर 500 ग्राम, हल्दी पाउडर 200 ग्राम, धनिया पाउडर 200 ग्राम, चाय पत्ती 500 ग्राम होती है।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि जिन्होंने महामारी की स्थिति के कारण अपनी कमाई का स्रोत खो दिया है। उनकी मदद के लिए उन्हें सभी आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। दान के माध्यम से जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन, मास्क और एनएसएस कोरोना मेडिसिन किट जैसी सुविधाएं निशुल्क में प्रदान करना भी आवश्यक है।
राशन किट वितरण के दौरान पूर्व प्रमुख विधि सचिव महावीर प्रसाद शर्मा और सुदर्शन समूह के एमडी गिरधारी लाल बरगोती ने ‘मास्क है जरुरीÓ अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ में, अहमदाबाद में इसानपुर में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित लगभग 76 परिवारों को मुफ्त राशन किट वितरित किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो