जयपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कल, राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा वर्चुअल

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जयपुरJan 24, 2022 / 06:06 pm

rahul

voter list

जयपुर। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में 11.30 से 1 बजे के मध्य वर्चुअल आयोजित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे तथा प्रेमसिंह मेहरा, राज्य निर्वाचन आयुक्त, निरंजन आर्य, मुख्य सचिव विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल कार्यक्रम में राज्यपाल, राजभवन से, विशिष्ट अतिथि, निर्वाचन विभाग के स्टेट आइकन शताब्दी अवस्थी एवं सुंदर सिंह गुर्जर, निर्वाचन एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारी एवं राज्य स्तरीय स्तर पर सम्मानित होने वाले अधिकारी सचिवालय स्थित कॉफ्रेंस हॉल में उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के सभी सम्भागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय से वर्चुअल जुड़ेंगे तथा इनके साथ जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले कर्मचारी, अधिकारी, छात्र-छात्रायें, स्वयं सेवी संगठन आदि भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।

गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना’’ इसी थीम के आधार पर विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद जिला मुख्यालय एवं विधानसभा मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ, मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों—कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।राज्य के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 अधिकारियों— कर्मचारियों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.