scriptNautpa on earth, Tapan till June 8 | धरा पर नौतपा, तपन 8 जून तक | Patrika News

धरा पर नौतपा, तपन 8 जून तक

Published: May 25, 2023 05:44:02 pm

देश एवं दुनिया में नौतपा मई या जून के माह के बीच में पड़ता है। इस बार सूर्य देव ने 25 मई गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। रोहिणी नक्षत्र में रहने की अवधि 15 दिन की है।

धरा पर नौतपा, तपन 8 जून तक
धरा पर नौतपा, तपन 8 जून तक
देश एवं दुनिया में नौतपा मई या जून के माह के बीच में पड़ता है। इस बार सूर्य देव ने 25 मई गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। रोहिणी नक्षत्र में रहने की अवधि 15 दिन की है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तब नौतपा की शुरुआत होती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.