जबलपुर

नवरात्रि के पहले बाजार में मिलेंगे ऑफर ही ऑफर, जमकर होगी खरीददारी

अनलॉक-5 में मिलेंगी कई छूट

जबलपुरSep 30, 2020 / 10:43 am

Lalit kostha

त्यौहार के पहले बाजार में उमड़ी भीड़, फिजिकल डिस्टेंसिंग भूले लोग, कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भी बरत रहे लापरवाही …

जबलपुर। त्योहारों पर बाजार को ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल भी ऐसा है। भले कोविड-19 के कारण परिस्थितियां ठीक नहीं हैं फिर भी देश और दुनिया की बड़ी कंपनियां मंदी से उभरना चाहती हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां अच्छे कारोबार की उम्मीद नहीं की जा रही हैं। कंपनियों ने दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्वों को ध्यान रखते हुए माल की सप्लाई तेज कर दी है। स्थानीय व्यापारी भी मंदी की सोच से उभरकर अपने स्तर पर अच्छी ग्राहकी के लिए प्लानिंग बनाने में जुट गए हैं।

अगले महीने से आ सकते हैं कई ऑफर, 30 फीसदी तक ज्यादा कारोबार
त्योहारी सीजन का इंतजार, व्यापार में बूम की उम्मीद, तैयारियों में जुट गए कारोबारी

 

बाजार के जानकार यह तो तय मान रहे हैं कि जिस प्रकार पिछली साल बाजार की स्थिति थी, वैसी इस बार नहीं रहने वाली। फिर भी बाजार में बिल्कुल मंदी नहीं रहने वाली। अक्टूबर-नवंबर के महीनें में दोनों प्रमुख त्यौहार हैं। अब एक अक्टूबर से अनलॉक-5 जारी होगा तो उसमें दूसरी कई छूट भी लोगों को मिलने वाली है। अभी भी शॉपिंग मॉल और जनरल स्टोर खुल ही रहे हैं। जून में लॉकडाउन हटने के उपरांत बाजार भी लगभग 70 से 80 फीसदी पर आ चुका है। ऐसे में त्यौहारों पर 15 से 20 फीसदी ज्यादा ग्राहकी की उम्मीद लगाई जा रही है। इसलिए अब नए स्टॉक का काम तेज गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.