scriptआग उगलने लगा सूरज, गर्मी से अभी राहत नहीं…देखिए फोटो | Patrika News
खास खबर

आग उगलने लगा सूरज, गर्मी से अभी राहत नहीं…देखिए फोटो

10 Photos
5 years ago
1/10

गर्मी के रौद्र रूप से धरती का कलेजा फटा: गर्मी बढऩे के साथ ही जलाशय सूखने लगे हैं या उनका जलस्तर घटने के साथ पैंदा उघडऩे लगा है। बांसवाड़ा भी इससे अछूता नहीं है। पारा 44 डिग्री तक पहुंचने के साथ आसमां से जैसे आग सी बरस रही है और माही बांध के खाली पेटे में तेज गर्मी से जैसे धरती का कलेजा फट सा गया है। फोटो संजय सिंह कुशवाह।

2/10

अलवर में दोपहर में तेज धूप से बचाव के लिए छात्राएं स्कार्फ से सिर व मुंह को ढक कर जाते हुए। फोटो: अंशुम आहूजा

3/10

जयपुर में गर्मी से परेशान महिलाएं सिर पर ओढनी ढककर अपने को बचाती हुईं। फोटो: अनुग्रह सोलोमन

4/10

बीकानेर में गर्मी की तपिश जारी है। पब्लिक पार्क में गर्मी से राहत पाने के लिए एक ग्रामीण पानी से अपना मुंह धोता हुआ। फोटो नौशाद अली।

5/10

बीकानेर में गर्मी का पारा चरम पर है। ऐसी गर्मी में आम दिनों में भीड़ रहने वाला कलक्टर परिसर भी सूना रहा। कलक्टर परिसर में से गुजरता एक वृद्ध। फोटो नौशाद अली

6/10

सुबह का आलम...झालावाड़ में इन दिनो भीषण गर्मी का कहर जारी है। दिन में तो गर्मी के कारण पूरा जन जीवन बेहाल रहता है। सूर्य देवता भी दिन में अपना प्रचंड़ रूप दिखाते है। झालावाड़ में सुबह के समय जरुर सूर्यदेव का मिजाज नरम रहता है। इस दौरान सूर्योदय के समय अस्पताल चौराहे से राजकीय महाविद्यालय के ऊपर आसमां पर बादल के बीच में से फूटती सूर्य की किरणों का मनोहारी दृश्य। फोटो-जितेंद्र जैकी

7/10

ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का तापमान स्कूली बच्चों और आम लोगों को आफत में डाल रहा है। फोटो: जयदीप

8/10

भोपाल में दोपहर में सबसे व्यस्ततम रोशनपुरा चौराहे पर सन्नाटा पसरा है । तेज गर्मी के कारण लोगो का सड़क पर निकलना मुश्किल । फोटो: सुभाष ठाकुर

9/10

रीवा में 43 डिग्री तापमान, लू से आम जन जीवन पर असर चौराहे व सड़कें सूनी, गर्मी में झुलस रहे। फोटो: रंजीव गुप्ता

10/10

मंदसौर में बढ़ते तापमान के बीच स्विमिंग पूल में आनंद लेते हुए ।फोटो जगदीश वसुनिया

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.