चित्तौड़गढ़

अब झंझेरिया तालाब व झाला बावड़ी की होगी सफाई

जिला कलक्टर ने बावडिय़ों और तालाबों की सफाई और जीर्णोद्धार को लेकर अभियान शुरू किया है। इसके तहत उन्होंने शनिवार को झाला बावड़ी व झंझेरिया तालाब का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दिए।

चित्तौड़गढ़Jun 13, 2021 / 10:08 am

jitender saran

अब झंझेरिया तालाब व झाला बावड़ी की होगी सफाई

चित्तौडग़ढ़
जिला कलक्टर ने बावडिय़ों और तालाबों की सफाई और जीर्णोद्धार को लेकर अभियान शुरू किया है। इसके तहत उन्होंने शनिवार को झाला बावड़ी व झंझेरिया तालाब का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दिए।
चित्तौड़ दुर्ग पर तालाबों, कुण्ड व बावडिय़ों की सफाई के लिए अभियान शुरू करने के निर्देश देने के बाद शनिवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा शहर की झाला बावड़ी और झंझेरिया तालाब पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यहां सफाई करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस बावड़ी को ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद कलक्टर झांझरिया तालाब पहुंचे, जहां नगर विकास न्यास सचिव सी डी चारण के साथ चर्चा के बाद सफाई के निर्देश दिए। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि मानसून से पहले साफ-सफाई का काम हो जाए, ताकि जल स्त्रोंतों में बारिश का स्वच्छ जल भर सके। इस दौरान नगर परिषद और न्यास के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.