scriptअब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता | now one can identify original gold through this android app | Patrika News

अब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता

locationजयपुरPublished: Jun 16, 2021 04:08:24 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

भारत सरकार ने 15 जून ने सोने और इससे बने आभूषणों व अन्य उत्पादों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है।

अब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता

अब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता

देश में सोने के व्यापार में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए हाल ही भारत सरकार ने कुछ नए नियम लागू किये हैं। भारत सरकार ने १५ जून ने सोने और इससे बने आभूषणों व अन्य उत्पादों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। गोल्ड हॉलमार्किंग के बिना उसे बेचना कानून अपराध होगा। सोने की शुद्धता परखने के लिए सरकार ने एक ऐप भी बनाया है। हॉलमार्किंग के तहत अब गोल्ड ज्वैलरी पर पांच तरह के मार्क नजर आएंगे, जिन्हें लैंस से देख सकेंगे।
अब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता
इसमें बीआइएस लोगो (BIS Logo) हॉलमार्किंग सेंटर लोगो, बनाने का वर्ष, ज्वेलर का पहचान क्रमांक और सोने की शुद्धता बताने वाला नंबर दिखाई देगा। बीआइएस (बिस) केयर नाम के इस ऐप से सोने से निर्मित किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता का पता लगा सकेंगे। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसका उपयोग कर सोने की शुद्धता, गुणवत्ता, हॉलमार्किंग और आइएसआइ मार्किंग चेक कर सकेंगे। साथ ही मिलावट या गुणवत्ता खराब होने पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।
अब हॉलमार्क ऐप से जान सकेंगे सोने की शुद्धता
एंड्राइड यूजर गूगल प्ले से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकेबाद ओटीपी आएगा और मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी वेरिफाई करें। इसका उपयोग कर सोने की शुद्धता, गुणवत्ता, हॉलमार्किंग और आइएसआइ मार्किंग चेक कर सकेंगे। साथ ही मिलावट या गुणवत्ता खराब होने पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो