scriptITI में प्रवेश का सुनहरा मौका, अब इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन | Now registration till November 15 for admission in ITI | Patrika News
सिंगरौली

ITI में प्रवेश का सुनहरा मौका, अब इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

-तकनीकी शिक्षा विभाग ने सूबे के छात्रों को दिया सुनहरा मौका

सिंगरौलीNov 09, 2020 / 07:03 pm

Ajay Chaturvedi

आईटीआई प्रवेश को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते विद्यार्थी

आईटीआई प्रवेश को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते विद्यार्थी

सिंगरौली. तकनीकी शिक्षा विभाग ने सूबे के छात्रों को सुनहरा मौका दिया है। अब ITI में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 15 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे। पहले 8 नवंबर अंतिम तिथि रही। दरअसल राजकीय व निजी आईटीआई में 10 हजार 149 सीटों के रिक्त होने के कारण रजिस्ट्रेशन तिथि आगे बढ़ाई गई है।
आईटीआई के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि में संशोधन किया गया हैं। अब आवेदक एमपी आनलाइन के माध्यम से 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वाइस फिलिंग एवं इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम में परिवर्तन, इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। पूर्व में यह प्रक्रिया 8 नवंबर तक निर्धारित थी।
एमपी ऑनलाइन के माध्यम से मेरिट लिस्ट 16 नवंबर को जारी की जाएगी। आवेदक 17 नवंबर की सुबह 9 बजे उपस्थित होकर संबंधित आईटीआई में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। उपस्थित अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट 18 नवंबर को ऑनलाइन जारी होगी तथा संबंधित आईटीआई अपने नोटिस बोर्ड पर मेरिट सूची चस्पा करेंगे। इसी दिन इन अभ्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। संस्था में सीट रिक्त रहने की स्थिति में वेटिंग लिस्ट के आवेदकों की प्रवेश प्रक्रिया 19 नवंबर को मेरिट क्रम में प्रारंभ होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो