scriptबाघिन की मौत के साथ ही बदले अधिकारी | Officer changed with the death of tigress | Patrika News

बाघिन की मौत के साथ ही बदले अधिकारी

Published: Aug 04, 2020 12:57:33 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

मुकुंदरा हिल्स नेशनल टाइगर रिजर्व में पहले डीएफओ के पद पर कार्य कर चुके अधिकारी को फिर मुकुंदरा में दी फील्ड डायरेक्टर के पद की जिम्मेदारी
 

photo_2020-08-03_21-23-18_1.jpg
कोटा. राज्य सरकार ने रविवार देर रात भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की और सोमवार सुबह बाघिन की मौत की खबर आई। शहर में एक तरफ टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-2 की मौत की सूचना फैली, वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी बदलने की सूचना आई। तबादलों की यह सूचना भी एक सवाल खड़ा कर रही है। चर्चा है यह है कि मौत की सूचना पूर्व में उच्च अधिकारियों को लग गई हो और इसके साथ ही अधिकारियों को बदल दिया हो। शव को देखकर भी विशेषज्ञों ने यहीं कहा कि शव कम से कम 48 घंटे पुराना है। मुख्य वन्यजीव संरक्षक व फ ील्ड डारेक्टर मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व आनंद मोहन को मुख्य वन संरक्षक कोटा के पद पर लगाया गया है। वहीं मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में उप वन संरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे टी मोहन राज को उप वन संरक्षक वन्यजीव लगाया गया है। कोटा में पूर्व में टाइगर रिजर्व में उपवन संरक्षक सेडूराम यादव को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में फ ील्ड निदेशक की जिम्मेदारी दी है। जबकि उप वन संरक्षक की जिम्मेदारी आलोक नाथ गुप्ता को सौंपी गई है। वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन कोटा राजीव चतुर्वेदी को मुख्य वन संरक्षक सिल्वीकल्चर जयपुर लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो