सिंगरौली

सडक़ हादसों पर रोक लगाने की कवायद में फुल स्टाप, ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर भूल गए जिम्मेदार अधिकारी

सडक़ दुर्घटनाओं पर नहीं लग रहा अंकुश…..

सिंगरौलीAug 30, 2019 / 01:55 pm

Amit Pandey

सिंगरौली. ब्लैक स्पॉट का चिह्नित करने के बाद सडक़ हादसों पर रोक लगाने की कवायद में फुल स्टाप लग गया। गत महीने एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व पुलिस की ओर से जिले में ब्लैक स्पॉट चिह्नित किया गया था। उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना था, लेकिन सारी की सारी कवायद केवल स्पॉट चिह्नित करने तक सीमित होकर रह गई। ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने के बाद जिम्मेदार अधिकारी आगे की कवायद को भूल गए।
जिले में सडक़ दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके, इसके लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया। नतीजा दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन कहीं न कहीं दुर्घटनाओं में लोग चोटिल हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने की कवायद के तहत जिले में ऐसे पांच स्पॉट चिह्नित किए गए थे, जहां अक्सर की दुर्घटना होती है। हालांकि जिले के अभी और स्पॉट को चिह्नित किया जाना बाकी था, लेकिन कवायद पांच स्पॉट चिह्नित करने के बाद ही शिथिल पड़ गई।
चिह्नित स्थानों पर गौर किया जाए तो मोरवा-जयंत मुख्य मार्ग के बीच सबसे अधिक दुर्घटनाएं घटित हुई है। जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। सैकड़ों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। खासकर मोरवा, गोरबी का इलाका विभिन्न घटनाओं का गवाह है। यात्रा मंगलमय होने की हर कोई कामना करता है लेकिन यहां की सडक़ों पर यात्रा सुरक्षित नहीं रह गई है। इलाके ज्यादातर सडक़ खून की प्यासी बन गई है।
दुर्घटना के कई मुख्य कारण:
-सडक़ों पर कई स्थानों में खतरनाक मोड़
-सडक़ों पर क्षमता से अधिक वाहनों का लोड
– आवश्यकता के मद्देनजर सडक़ की चौड़ाई कम
– लोगों में यातायात नियमों की जानकारी का अभाव
– नौसीखिए चालकों के हाथों में भारी वाहन की कमान
– व्यस्त सडक़ मार्ग से किया जा रहा है कोल परिवहन
यह होता है ब्लैक स्पॉट:
ऐसा कोई भी स्थान जहां 3 साल के दौरान 10 या उससे अधिक लोगों की मौत हुई है उसे ब्लैक स्पॉट माना गया है। ब्लैक स्पॉट केवल 500 मीटर दूरी के अंदर घटित गंभीर घायल या मृत वाली दुर्घटना की संख्या के आधार पर ही चिह्नित किया गया है।
ब्लैक स्पॉट पर तीन साल में दुर्घटना व मौत
ब्लैक स्पॉट दुर्घटना मौत
गोरबी बस्ती 06 02
मेढ़ौली 07 05
गड़ेरिया 14 05
डगा 14 05

तेलदह 11 05
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.