scriptविपक्षी दल एआईएडीएमके के साथ : स्टालिन | Opposition party with AIADMK: Stalin | Patrika News

विपक्षी दल एआईएडीएमके के साथ : स्टालिन

locationचेन्नईPublished: Dec 08, 2018 01:56:59 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

मेकेडाटू बांध के विरोध में

party,opposition,alert,Oppose,

विपक्षी दल एआईएडीएमके के साथ : स्टालिन

चेन्नई. केंद्र सरकार द्वारा कावेरी नदी पर कर्नाटक सरकार के प्रस्तावित मेकेडाटू बांध की पूर्व संभावना रिपोर्ट (पीएफआर) को मिली मंजूरी वाले मुद्दे पर राज्य सरकार का समर्थन करते हुए डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी से साहसपूर्वक लडऩे और केंद्र की भाजपा सरकार को मंजूरी को वापस लेने के लिए मजबूर करने का आग्रह किया। स्टालिन ने कहा केंद्र ने पूर्णकालीन चेयरमैन नियुक्त नहीं करते हुए कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण को अपंग बना दिया है। हमें को उसी समय सचेत हो जाना चाहिए था जब कर्नाटक के सीएम ने खुलै तौर पर कहा था कि एक सप्ताह के अंदर अनुमति मिलेगी। राज्य की विफलता की वजह से सीडब्ल्यूसी ने सहमति लिए बिना ही मंजूरी भी दे दी, जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के बराबर है।
इसी बीच कांग्रेस नेता के.आर. रामासामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक फायदा उठाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने कर्नाटक का पक्ष लिया है। कर्नाटक की तरह तमिलनाडु में भी सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आकर इसका विरोध करना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो