कटनी

चोरी गए लाखों रूपये की धान की पांच माह बाद बरामदगी

– तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार.

कटनीJul 10, 2020 / 10:15 pm

raghavendra chaturvedi

डुप्लीकेट चाबी बनाने वालों से रहें सावधान

कटनी. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद भंडारण से पहले धान सहित ट्रक के लापता होने मामले में पुलिस ने पांच माह बाद ट्रक व धान को जब्त की है। बतादें कि गुप्ता वेयर हाउस के सामने 320 क्विंटल धान से लोड ट्रक क्रमांक 21 एच 0976 फरवरी माह में लापता हो गया था। ट्रक व धान कीमती 11 लाख 80 हजार की रिपोर्ट 7 फरवरी को दर्ज कर कुठला पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू की।
कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सामने आए तथ्य के अनुसार आरोपी पवन तिवारी (26) व अभिषेक तिवारी (25) निवासी गनियारी ने साथी मोनू तिवारी के साथ मोहित जैन निवासी मोहंद्रा के कहने पर ट्रक लोड धान पाटन जबलपुर स्थित श्रीराम वेयर हाउस के पीछे रखकर खाली ट्रक लेकर चला गया था।
जांच के दौरान 16 दिन बाद फरवरी माह में ही ट्रक को सुआतला थाना भोपाल अंतर्गत मेवात ढाबा के किनारे से जब्त कर लिया गया था। इस दौरान 17 मार्च को आरोपी मोनू तिवारी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एक आरोपी मोहित जैन फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.