खास खबर

कविता-युवा हिंदुस्तान हैं हम

Hindi poem

जयपुरJan 22, 2022 / 03:13 pm

Chand Sheikh

कविता-युवा हिंदुस्तान हैं हम

आदित्य व्यास
युद्ध में जवान हैं हम, खेत में किसान हैं हम
शेर की दहाड़ हैं हम, जो टूटे ना वो पहाड़ हैं हम
खुशियों का एक जश्न हैं हम, युगों का एक प्रश्न हैं हम
अन्याय को मिटा सके वो कर्मयोद्धा कृष्ण हैं हम

हर मां की लाज हैं हम, हर पिता का नाज हैं हम
पापियों का काल हैं हम, नि-शक्त की मशाल हैं हम
बदलाव का एक प्रहर हैं हम
मोड़ दे जो रस्ते, वही नदी नहर हैं हम

सत्य का एक बाण हैं हम, निति का प्रमाण हैं हम
बुजुर्ग की गुहार हैं हम, युवा की ललकार हैं हम
ना कर सके परास्त कोई, ऐसी सरकार हैं हम
जाती रंग धर्म से, चाहे अनेक हैं हम
शक्ति दे जो शून्य को वही प्रचंड एक हैं हम

देश का भविष्य हैं हम, अटूट एक निश्चय हैं हम
दिलों का एक साज हैं हम, शत्रु पर एक गाज हैं हम
पाताल को जो चीर दे ऐसी आवाज हैं हम
रोके ना जो सरहदें वही एक तूफान हैं हम
क्षितिज को जो थाम ले वही आसमान हैं हम

पवित्र धर्मग्रन्थ हैं हम, आदि से अनंत हैं हम
भय नहीं हिरण्य से प्रह्लाद वही संत हैं हम
अंसख्य हृदयों को जोड़ दे वही राष्ट्रगान हैं हम
नवयुगों के मार्ग को बदलता हिंदुस्तान हैं हम

भारत की शान हैं हम, बुलंद गुलिस्तान हैं हम
युवा हिंदुस्तान हैं हम

जुडि़ए पत्रिका के ‘परिवार’ फेसबुक ग्रुप से। यहां न केवल आपकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यहां फैमिली से जुड़ी कई गतिविधियांं भी देखने-सुनने को मिलेंगी। यहां अपनी रचनाएं (कहानी, कविता, लघुकथा, बोधकथा, प्रेरक प्रसंग, व्यंग्य, ब्लॉग आदि भी) शेयर कर सकेंगे। इनमें चयनित पठनीय सामग्री को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा। तो अभी जॉइन करें ‘परिवार’ का फेसबुक ग्रुप। join और Create Post में जाकर अपनी रचनाएं और सुझाव भेजें। patrika.com

Home / Special / कविता-युवा हिंदुस्तान हैं हम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.