जयपुर

डर के आगे जीत

कोरोना से बढ़ी दूरियां कम करने और हौसला बनाए रखने का संदेश दे रही है यह रचना।

जयपुरJul 25, 2020 / 12:32 pm

Chand Sheikh

डर के आगे जीत

कविता
रवि गहलोत
स्त्री
और
उसका स्त्रीत्व…
पुरुष
और उसका पुरुषत्व…
दोनों से मिलकर
बनता है “हम”
ये हम हैं
और
ये हमारा अस्तित्व।
हम तो केवल परिवार हैं,
हमें चाहिए पड़ौस,
पड़ौस में…..
हमारे ही जैसे दिखने वाले
वह तुम हो
और
वह तुम्हारा व्यक्तित्व।
हम तुमसे मिलकर
खुश हो लेते थे…
तुम हमसे मिलकर
खुश हो लेते थे…
पूरा हो लेता था
समाज का दायित्व।
तुम
जब भी आते ,
हमसे पूछ कर आते
और
हम
जब भी
तुम्हारे पास जाते
तुमसे पूछ कर जाते
फिर ………
अचानक,
एक दिन…..
हमारे – तुम्हारे बीच
बिना पूछे,
बिना बताए,
यह “कोरोना” आ गया
और
हमारी – तुम्हारी
सामाजिक दूरी बढ़ा गया ।
केवल दूरी बढ़ाता
तब भी,
हम दूर से देख – देख कर खुश हो लेते,
हम दूर से हंसी फेंकते,
तुम दूर से ही लपकते….
जब तुम हंसी फेंकते
हम इधर भी लपकते….
मगर इसने
हमें हमारेपन से,
तुम्हें तुम्हारेपन से,
डरा दिया है
अब यह डर
केवल पड़ौसी से नहीं
हमें अपनी
परछांई से भी लगने लगा है,
सुना है……..
उधर तुम भी
अपनी ही परछांई से डरते हो
लेकिन
ना हम हार मानने वाले हैं,
ना तुम हार मानने वाले हो,
क्योंकि
हमें भी पता है
तुम्हें भी पता है
डर के आगे जीत है।
कवि राजपत्रित अधिकारी हैं
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.