जबलपुर

चोरी की रच रहे थे साजिश, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

शातिर हैं तीनों चोर

जबलपुरAug 31, 2018 / 05:38 pm

amaresh singh

police arrested three thief

जबलपुर। जिले में चोरी की योजना बनाते तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीनों चोर शातिर हैं तथा तीनों पर कई मामले दर्ज है। पुलिस इसको बड़ी सफलता बता रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। चोर सूने मकानों और दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। पिछले दो माह में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। चोर सूने मकानों और दुकानों की पहले रेकी कर रहे हैं। इसके बाद जैसे ही मकान और दुकान सूना पड़ता है। चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी की वारदात के चलते लोग अपने मकानों को छोड़कर तक नहीं जा पा रहे हैं। लोगों ने कहा कि पुलिस कुछ मामलों में चोरों को पकड़ लेती है लेकिन बाकी मामले ऐसे ही रह जाते हैं। पुलिस रात में गश्त तो कर रही है लेकिन उसका असर चोरों पर नजर नहीं आ रहा है। चोर मकानों और दुकानों का आराम से ताला तोड़कर चोरी कर रहे हैं। इससे पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चोरी की घटनाओं के चलते लोग अपने मकान को छोड़कर रिश्तेदारों के पास तक नहीं जा पा रहे हैं।

छोटी लाइन फाटक के पास बैठे थे
गोरखपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की देर रात छोटी लाइन फाटक के पास चोरी की साजिश रचते 3 आरोपितों को दबोच लिया। तीनों शातिर चोर है और उनके खिलाफ कई रिकॉर्ड दर्ज हैं । गोरखपुर टीआई संदीप अयाची ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक छोटी लाइन फाटक के पास बैठकर चोरी की साजिश रच रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को दबोच लिया। गिरफ्त में आए रघु, जितेंद्र ,अर्जुन शंकर नगर मांडवा बस्ती के रहने वाले हैं। उनके पास से सब्बल नुमा राड, पेचकस, सहित चोरी में प्रयुक्त होने वाले अन्य सामग्री जप्त की गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.