चुनावी गलियारा : यहां की राजनीति में हमेशा रहा है परिवारों का दबदबा
Published: Oct 29, 2023 11:24:42 am
छबड़ा में एक, किशनगंज में दो परिवारों को मिलता रहा टिकट


चुनावी गलियारा : यहां की राजनीति में हमेशा रहा है परिवारों का दबदबा
नामांकन की तारीख नजदीक आने के साथ ही जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है। बारां जिले की दो विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में तीन परिवारों का दबदबा रहा है। बरसों से एक ही परिवार का दबदबा रहा है। छबड़ा में 1967 से अब तक तक दो.तीन चुनाव को छोडकऱ सिंघवी परिवार का वर्चस्व रहा है। पिछले दो दशक का रिकार्ड देखा जाए तो इन परिवारों के लोग की चुनाव लड़ते आ रहे है।
छबड़ा में सिंघवी परिवार को टिकट