जालोर

सामूहिक रूप से सर्वधर्म प्रार्थना व बापू के प्रिय भजनों का गायन

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरOct 03, 2019 / 02:29 pm

Jitesh kumar Rawal

भाद्राजून में कचरा उठाता गांधी बना बालक

जिले भर में कार्यक्रम , बापू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जालोर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शहर समेत जिले भर में कार्यक्रम हुए। सरकारी-निजी स्कूलों सहित विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम किए गए। बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं बापू के प्रिय भजन, देश भक्ति पर आधारित गीतों, नृत्यों एवं लघु नाटिकाओं की आर्कषक प्रस्तुति दी गई। कलक्ट्री स्थित गांधी प्रतिमा स्थल के पास सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यार्थी गांधी के अनुयायियों का रूप धर उनके भजन रघुपति राघव राजाराम व वैष्णजन तो तेने कहिए जे… गाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर सुंदेलाव तालाब पहुंचे। जहां सुंदेलाव विकास समिति के तत्वावधान में ५० पौधे लगाकर पौधों को पानी दिया गया। साथ ही उनके संरक्षण का जिम्मा लेकर श्रमदान भी किया।
‘प्लास्टिक ना-बाबा-ना अभियानÓ का शुभारम्भ

सांचौर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को ‘प्लास्टिक ना-बाबा-ना अभियानÓ का शुभारम्भ तालुका विधिक सेवा समिति सांचौर के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर ‘वैष्णव जन तो तेने कहिएÓ की थीम पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
स्वच्छता व नशा मुक्ति का संदेश
भाद्राजून. कस्बे समेत आसपास के गांवों मेंजयंती धूमधाम से मनाई गई। रामधुन के साथ बच्चों ने गलियों से कचरा उठाते हुए स्वच्छता व नशा मुक्ति का संदेश दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.