scriptPTET 2018: लाखों स्टूडेंट्स के लिए खास होगा ये रिजल्ट, कई लोगों की बदल जाएगी किस्मत | PTET 2018: mds univesrity result declare in may end or june | Patrika News
अजमेर

PTET 2018: लाखों स्टूडेंट्स के लिए खास होगा ये रिजल्ट, कई लोगों की बदल जाएगी किस्मत

इनकी विशेष स्केनर से जांच शुरू हो गई है। यह काम पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय परिणाम की समीक्षा करेगा।

अजमेरMay 15, 2018 / 03:21 pm

raktim tiwari

ptet 2018 result declare soon

ptet 2018 result declare soon

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यायय पीटीईटी और बीए/बीएससी बीएड परीक्षा के परिणाम की तैयारियों में जुट गया है। ओएमआर शीट की जांच पूरी के बाद विश्वविद्यालय मई के अंत या जून में परिणाम घोषित करेगा।

हाल में 13 मई को विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय बीएससी/बीए बीएड और दो वर्षीय प्री.बीएड परीक्षा कराई है। इस बार 2 लाख 80 हजार 532 अभ्यर्थियों ने दो वर्षीय बीएड और 63 हजार 401 अभ्यर्थियों ने चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड के लिए आवेदन किए हैं।
विश्वविद्यालय के पास सभी केंद्रों से ओएमआर शीट पहुंच चुकी है। इनकी विशेष स्केनर से जांच शुरू हो गई है। यह काम पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय परिणाम की समीक्षा करेगा।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम की विशेष जांच
परीक्षा के दौरान फोटो आई.डी. दिखाने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया। मोबाइल, केलक्यूलेटर, पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम लाने पर पाबंदी रही। राज्य में सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम की विशेष जांच की गई। अभ्यर्थियों से मोबाइल, केलक्यूलेटर, पेजर और अन्य सामान बाहर रखवा लिए गए। कई अभ्यर्थियों ने अपने परिजनों, रिश्तेदारों अथवा दुकानों पर सामान रखा।
परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़

अजमेर सहित राज्य के सभी शहरों में परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ उमड़ी। केंद्रों के समक्ष वाहनों का जमावड़ा भी दिखा। परीक्षा की शुरुआत और पेपर खत्म होने के बाद वाहनों की रेल-पेल नजर आई। परीक्षा होने तक कई अभ्यर्थियों के परिजन और रिश्तेदार केंद्रों के बाहर इंतजार करते दिखे। कई महिला अभ्यर्थियों के छोटे बच्चों को परिजनों ने संभाला।
उडऩदस्तों-पर्यवेक्षकों ने की जांच

नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के अलावा विशेष उडऩदस्ते बनाए। सभी कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों और प्राचार्यों ने केंद्रों की जांच की। किसी केंद्रों से पेपर में मुद्रण, त्रुटि या अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली।
मई अंत या जून में परिणाम

बीए/बीएससी बीएड और पीटीई का परिणाम जल्द घोषित होगा। संभवत: मई के अंत या जून की शुरुआत में विश्वविद्यालय परिणाम जारी कर देगा। कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली परिणाम जारी करेंगे।
यह थे जिलेवार केंद्र
अजमेर : 30-6, अलवर : 40-5, बांसवाड़ा : 25-5, बाडमेर : 19-4, भरतपुर : 35-6, भीलवाड़ा : 10-8, बीकानेर : 22-2, बूंदी : 13-2, चित्तौडगढ़़ : 8-1, चूरू-28-2, डूंगरपुर : 18-4, जयपुर-98-12, जैसलमेर : 4-1, जालौर : 12-3, झुंझुनूं :31-2, झालावाड़ : 11-1, जोधपुर-47-9, कोटा : 27-4, नागौर : 28-3, पाली : 11-2, सवाई माधोपुर : 11-2, सीकर : 46-7, सिरोही : 10-1, श्रीगंगानगर : 12-1, टोंक : 15-5, उदयपुर : 19-4, धौलपुर : 9-2, दौसा : 24-6, बारां : 11-2, राजसमंद : 5-2, हनुमानगढ़: 25-4, करौली : 20-5, प्रतापगढ़ : 7-2
कहां कितने अभ्यर्थी उपस्थित-अनुपस्थित

प्री. बीएड और बीए-बीएससी बीएड कोर्स

अजमेर : 10566 (865) , 3798 (388)अलवर : 13433 (1140), 2477 (276)बांसवाड़ा : 7328 (329), 2613 (150)बाडमेर : 6940 (470), 2567 (224)भरतपुर : 9920 (651), 2326 (193)भीलवाड़ा : 5551 (360), 2584 (243)बीकानेर : 8067 (526), 924 (98)बूंदी : 3674 (156), 1097 (64)चित्तौडगढ़़ : 2914 (191), 726 (57)चूरू : 8141 (528), 691 (82)डूंगरपुर : 6202 (267), 2265 (144)जयपुर : 40, 587 (3293) , 5536 (644)जैसलमेर : 1201 (124), 356 (42)जालौर : 3471 (265), 873 (90)झुंझुनूं : 11336 (799), 993 (115)झालावाड़ : 4546 (248), 1099 (69)जोधपुर : 14876 (1140), 3244 (378)कोटा : 10405 (582), 2165 (188)नागौर : 8708 (587), 2271 (229)पाली : 3510 (253), 857 (95)सवाई माधोपुर : 4426 (234), 1260 (66)सीकर : 16,551 (1034), 1883 (194)सिरोही : 2633 (205), 302 (33)श्रीगंगानगर : 7224 (575), 942 (108)टोंक : 7539 (381), 2888 (176)उदयपुर : 8386 (615), 1810 (176)धौलपुर : 3516 (218), 1028 (60)दौसा : 7898 (440), 2619 (155)बारां : 4487 (222), 883 (70)राजसमंद : 1927 (144), 723 (66)हनुमानगढ़: 8466 (568), 1695 (189)करौली : 5527 (282), 1942 (117)प्रतापगढ़ : 2789 (106), 729 (56)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो