scriptमृगनयनी में नजर आएगा नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट का पंच धातु से बना एरावत हाथी | Punch Metal Elephant Display at Mrignayni | Patrika News

मृगनयनी में नजर आएगा नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट का पंच धातु से बना एरावत हाथी

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2018 02:55:32 pm

Submitted by:

Anurag Trivedi

– जेकेके के शिल्पग्राम में १७ नवम्बर से शुरू होगा मृगनयनी मध्यप्रदेश उत्सव, 100 से ज्यादा आर्टिस्ट अपनी कलाकृतियों को करेंगे डिस्प्ले

jkk

मृगनयनी में नजर आएगा नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट का पंच धातु से बना एरावत हाथी

जयपुर। मध्यप्रदेश के आर्ट एंड क्राफ्ट के रंग जयपुर में नजर आएंगे। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि. की ओर से जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में १७ नवम्बर से मृगनयनी एमपी उत्सव की शुरुआत होगी। उत्सव में लगभग १०० से ज्यादा मास्टरक्राफ्टमैन और आर्टिस्ट अपनी कलाकृतियों और हस्तशिल्प को प्रदर्शित करेंगे। इसमें चंदेरी, कोषा, महेश्वर, मलवरी और वारासिवनी सिल्क साडि़यां और मेटेरियल शामिल है। साथ ही वनस्पति रंगों से रंगी वाटिक, बाग, इंडिगो, ब्लॉक प्रिंट भी जयपुराइट्स के लिए खास होंगे। टीकमगढ़ से पंचधातु की बनी मूर्तियां और बैतून जिले से आदिवासी शिल्प आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। उत्सव में नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट का बनाया पंचधातु का एरावत हाथी खासी चर्चा बटोरेगे, इसकी कीमत २.१० लाख रुपए है। इसे बनाने में लगभग ८ महीनों का समय लगा है। इसके अलावा रियल जरी सोने की साड़ी, पीतल का दरवाजा जैसे कई कलाकृतियां अपना ध्यान खींचेगी। उत्सव में लगभग ७ राष्ट्रपति पुरस्कार आर्टिस्ट और १५ राज्य स्तरीय अवार्डी क्राफ्टमैन अपनी कलाकृतियों के साथ रूबरू होंगे।
टॉक शो में शेयर करेंगे अनुभव

उत्सव में १९३० के दशक की रेशम एवं सोने-चांदी की जरी की बुनाई में चंदेरी साड़ी को डिस्प्ले किया जाएगा, जिनके खास डिजाइन जुगनू बूटी, अशर्फी एवं जिंगला अैार झरोखा मेहराव प्रमुख है। इसमें टॉक शो भी आयोजित होगा, जिसमें मास्टरक्राफ्टमैन अपने कलाओं के बारे में जानकारी देंगे। १९ नवम्बर को मास्टरक्राफ्टमैन अहमद हुसैन अंसारी महेश्वर पर चर्चा करेंगे। अंसारी का परिवार एमपी राजघराने के लिए भी कलाकृतियां तैयार करता आया है। २० नवम्बर को चंदेरी पर अब्दुल कलाम और अब्दुल हकीम रूबरू होंगे, इनके साथ कबीर के वंशज अशोक कोली भी चर्चा करेंगे। २२ को इजरिंग खत्री वाध प्रिंट के बारे में बात करंगे। मोहन दास ‘श्यामÓ गोंड चित्रकारी बनाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो