छिंदवाड़ा

प्लेटफॉर्म पर गिर रहे रेलयात्री

रेलवे पटरी के किनारे प्लेटफार्म ऊंचा

छिंदवाड़ाOct 11, 2019 / 05:02 pm

sunil lakhera

प्लेटफॉर्म पर गिर रहे रेलयात्री

परासिया. रेलवे स्टेशन इकलेहरा में निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म पर धीमी गति से कार्य होने और बेतरीब तरीके से निर्माण सामग्री बिखरे होने के कारण ट्रेन से यात्रा करने वाले विशेष रूप से बुजुर्ग एवं महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन इकलहरा में प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य किया जा रहा है यहां पर एक ही प्लेटफॉर्म है। प्रतिदिन सात बार यात्री ट्रेन का ठहराव यहां पर होता है। विशेष रूप से रात्रि में दो बार ट्रेन आती है रेलवे पटरी के किनारे प्लेटफार्म ऊंचा कर दिया गया है जिसकी चौड़ाई लगभग दो से ढाई फीट है उसके बाद अचानक नीचे गड्ढा है जिसके कारण यात्रियों को ट्रेन में चढऩे उतरने में परेशानी होती है। स्टेशन पर रेलवे प्लेटफार्म को लंबा किया जा रहा है लेकिन वहां तक लाइट व्यवस्था नहीं होने के कारण अंधेरे में यात्री चोटिल हो रहे हैं, इसके अलावा प्लेटफार्म पर सीमेंट के ब्लॉक, लोहा, मिट्टी, गिट्टी, बिखरे होने के कारण यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.