खास खबर

ट्रेन में खाद्य पदार्थों पर केटर्स वसूल रहे हैं दोगुने दाम

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रेलवे स्टेशन और ट्रेन में मिलने वाले खाद्य पदार्थों पर केटर्स आपसे दोगुने दाम वसूले रहे हैं

Feb 09, 2016 / 08:12 am

सुनील शर्मा

drinking water at railway station

नई दिल्ली / भोपाल। अगर आप ट्रेन में सफर करते होंगे तो ब्रेड-कटलेट 45 रुपए, वेज थाली 90 रुपए, चाय 10 रुपए और पानी की बोतल के लिए 20 रुपए चुकाने पड़े होंगे।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रेलवे स्टेशन और ट्रेन में मिलने वाले खाद्य पदार्थों पर केटर्स आपसे दोगुने दाम वसूले रहे हैं। भारतीय रेलवे से आरटीआई के जरिए जब ट्रेन व स्टेशन पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों के दामों की लिस्ट मांगी गई तब जाकर कैटरिंग के नाम पर चल रहे लूट का खेल सामने आया है।

35 रु में 655 ग्रा. खाना

खास बात यह है कि स्टेशन के रिफरेशमेंट रूम और फूड प्लाजा पर पर मिलने वाली स्टैंडर्ड वेज थाली का रेट 35 और नॉनवेज थाली का 45 रुपए है। वेज थाली में 150 ग्राम चावल, 2 पराठें, 4 रोटी या 5 पूड़ी (100 ग्राम), 150 ग्राम दाल, 100 ग्राम सीजनल मिक्स वेज, 100 ग्राम सीजनल वेज करी, 40 ग्राम दही या कोई मिठाई, 15 ग्राम का अचार सैशे दिया जाना तय है। नॉनवेज थाली में सब्जी के स्थान पर 200 ग्राम एग करी (2 अंडे) शामिल है। हालांकि रेलवे मंत्रालय द्वारा एलाकार्टे मेन्यू में शामिल किए गए उत्पादों का दाम जोनल रेलवे को तय करने की छूट दी गई है।

रेट लिस्ट जरूरी

रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक ट्रेनों में मिलने वाले सभी तरह के खाने-पीने के सामानों का पूरा मेन्यू और रेट लिस्ट हिंदी और अंग्रेजी भाषा में चस्पा होना जरूरी है। जबकि हकीकत यह है कि भोपाल मंडल से गुजरने वाली 160 से अधिक ट्रेनों में से किसी में यह रेट लिस्ट नहीं है। वहीं यात्रियों की यह भी शिकायत होती है कि पैंट्री कार तक में मांगने के बावजूद भी मेन्यू कार्ड नहीं दिया जाता है।

नाश्ता-खाना (रुपए में)
आइटम स्टेशन ट्रेन वसूले

पर में जाते
 ब्रेड बटर कटलेट 25 30 45
 इडली वड़ा 25 30 40
 वेज कैसरोल थाली 45 50 90
 नॉनवेज कैसरोल थाली 50 55 110
 जनता खाना 15 20 30
8.66 प्रतिशत सर्विस टैक्स शामिल

Home / Special / ट्रेन में खाद्य पदार्थों पर केटर्स वसूल रहे हैं दोगुने दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.