scriptRajasthan highcourt: school fees toll encrochmen comment patrika | कोर्ट की तो सुन लो | Patrika News

कोर्ट की तो सुन लो

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2023 02:11:22 pm

Submitted by:

Amit Vajpayee

हाईकोर्ट ने जन सुविधाओं को सुगम बनाने के लिए कई आदेश और निर्देश दिए, अफसरों को पालना में देरी के लिए फटकारा भी, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ

high court
अमित वाजपेयी

स्कूलों में मनमानी फीस, तय समय बाद भी टोल वसूली, अवैध निर्माण, अनियंत्रित यातायात, अनियोजित विकास और शहरों में पसरी गंदगी... ऐसे तमाम विषय हैं, जिनसे जनता रोज दो-चार होती है। जनता की सुनवाई करना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। यही तो तंत्र है। जब तंत्र ही बे-लगाम हो जाए तो लाचार जनता कहां जाए। कुछ जागरूक लोगों ने जनहित याचिका की मदद से अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालतों ने जनहित में निर्णय भी किए लेकिन अफसरों ने उन्हें भी हवा में उड़ा दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.